BHIM APP से पैसे कैसे कमाए (How To Earn Money With Bhim App in 2024)

आज का भारत technology के मामले में सबसे आगे है। आजकल ज्यादातर लोग cash में deal करने की बजाय digital payment में विश्वास रखते हैं। Cash में deal करने के लिए हमें एक जगह से दूसरी जगह जाने पड़ता है,  पर digital payment में payment instant हो जाती है। कोई भी सेक्टर चाहे वह private sector हो या govt sector है, यह सभी digital payment को ही importance देते हैं जैसे कि आपको बताया गया है कि हमारा भारत digital हो गया है, तो हम घर बैठकर ही online payment जैसे कि ticket booking, room booking, train ticket, air ticket etc. कर सकते हैं। इसके लिए बहुत सारी apps and websites है, जिनके माध्यम से हम online payment कर सकते हैं, जैसे कि paytm, google pay, bhim etc. इनमें से एक है BHIM APP; जिसके बारे में हम आज आपको बताएंगे।

BHIM APP क्या है?

BHIM app का नाम bharat interface for money है, इसका UPI unified payment interface पर है। इसी के आधार पर यह काम करेगा। यह एक mobile app है, इसे india की कंपनी ने बनाया है, जिसका नाम National payment of india है, इसे NCPI भी कहते हैं।

इस APP को 14 अप्रैल को हमारे देश के Prime Minister shri Narinder Modi जी ने launch किया था। इस दिन डॉ भीमराव अंबेडकर जी का जन्मदिन होता है, तो उन्हीं के नाम पर prime minister जी ने इस app का नाम BHIM रखा गया।

आज के युग में सबके पास 4G या 5G smart phone होते हैं, तो वह इस ऐप को डाउनलोड करके online payment कर सकते हैं। किसी भी बैंक के साथ इसको link  किया जा सकता है। इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह online या offline/ without Internet दोनों conditions में काम करता है। यदि आपके पास internet  की सुविधा भी नहीं है, तो भी आप इसमें transaction कर सकते हैं। इसके लिए आपको *99#  पर dial करना है और payment आपके account  में आ  जाएगी।

BHIM APP download कैसे करें (How to Download Bhim App?)

यदि आप Bhim से online payment करना चाहते हैं, तो सबसे पहले आपको अपने mobile में Bhim app download करना होगा। जिससे आप आसानी से घर बैठकर online payment कर सकते हैं और अपना समय बचा सकते हैं; इसके लिए आपको नीचे दिए हुए steps follow करने होंगे।

  •  मोबाइल में App store में जाकर Bhim app download करें और अगर आप किसी website से download करना चाहते हैं, तो ध्यान रखिए यह site virus free हो।
  •  जब Bhim app open हो जाए तो अपनी choice ke accordingly भाषा select करें।
  •  भाषा select होने के बाद proceed के button पर click करें।
  • इस step में आपको अपना mobile number डालना है, जो bank में registered हो।
  • Verify करने के लिए आपको दिए हुए mobile number पर OTP आएगा, जिससे आपका bhim account verify हो जाएगा।
  • अब आपको bhim app में अपनी bank details भरनी है, जिस bank में आपका account है और  जिससे आप link करना चाहते हैं, उस बैंक  के debit card की details भरनी है। इसके लिए आपको एक PIN generate करना होगा, उसी pin के आधार पर आप online transaction कर सकते हैं।
  • इन सब में एक चीज का आपको बहुत महत्वपूर्ण ध्यान रखना है कि अपना bhim pin कभी किसी के साथ share ना कीजिए क्योंकि बैंक कभी भी हमसे हमारा UPI PIN नहीं मांगता ।
  • इस app को बड़े सरल तरीके से बनाया गया है ताकि किसी भी व्यक्ति को इसका use करने में परेशानी ना हो।

UPI APP से पैसा भेजने का तरीका (UPI App Se Paise bhejne ka Asan Tarika)

इस ऐप से पैसा भेजना बहुत आसान है, अब हम आपको इससे पैसा कैसे भेजे वह बताएंगे।

  • पैसे भेजने के लिए हमें अपने फोन में DOWNLOAD किए हुए BHIM APP को open करना होगा।
  • Open होने के बाद अब आपकी screen पर3 icons दिखेंगे, जैसे कि Request money, send money and scan
  • आपको पैसे भेजने हैं तो आपको send money पर click करना है।
  • अब इसमें आपको जिससे पैसे भेजने हैं, उसका mobile number enter करना है।
  • Mobile number भरने के बाद आपको amount fill करनी है, जितनी आप भेजना चाहते हैं।
  • Amount fill करने के बाद UPI PIN डालना है और send करना है।
  • यह सारे steps है,जिनको follow करके आप घर बैठकर ही कहीं भी payment भेज सकते हैं।

BHIM APP से पैसे कैसे कमाए/ HOW TO EARN MONEY WITH BHIM APP in 2024?

हम सब जानते हैं कि यह एक MOBILE TRANSACTION APP है, जिससे हम Online Transactions आसानी से कर सकते हैं। ऐसे में इस app को और अच्छा बनाने के लिए national payment corporation of india ने cashback की facility शुरू की है। जिसका फायदा कोई भी व्यक्ति उठा सकता है।

BHIM APP से बहुत से अलग-अलग तरीके हैं, जिससे पैसे कमाए जा सकते हैं; जो इस प्रकार है:

  • Earn money on first transaction
  • Earn money by refer program
  • Earn money with cashback

Earn money on first transaction:- BHIM app एक ऐसी app है, जिसमें users को cashback की सुविधा प्राप्त होती है, चाहे वह users नए हैं या पुराने। जब वह इससे जो भी पहली 10 transaction  करेंगे, उसमें उनको 150  रुपए का cashback मिलेगा; इसके लिए user को अपने bank account को link करके transaction complete करनी होगी, तभी उसके account में पैसे आएंगे। यह offer प्राप्त करने के लिए आप पचास रुपए की भी transaction  कर सकते हैं।

BHIM App New User Offer
Source – bhimupi.org.in

Earn money by referral program:- इस app में अगर आप किसी new user को enter करवाते हैं, तो आपको इसके लिए ₹10 मिलेंगे क्योंकि यह ऐप हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा शुरू की गई है। जिसमें उन्होंने कहा कि यदि आप 1 दिन में 20 लोगों को BHIM APP Download करने के लिए introduce करवाएंगे तो आपको ₹200 मिलेंगे जो सीधे आपके bank account में जाएंगे। यह पैसे तभी मिलेंगे अगर introduce किए गए users इन्हें download करेंगे, इतना ही नहीं यदि वह नया ही user इससे transaction  करता है, पर transaction ₹50 से कम नहीं होनी चाहिए तो आप को इसके ₹25 मिलेंगे।

यह सब कुछ करके existing user महीने में कम से कम तीन सो रुपए या इससे अधिक पैसे भी कमा सकते हैं।

यदि आप अपने किसी मित्र या रिश्तेदार  को refer code भेज कर पैसा कमाना चाहते हैं, तो आपको नीचे दिए गए steps  को follow करना है:

  • Open Bhim app.
  • After open it click on menu icon on home screen
  • Now click on refer a friend
  • Then click on invite link
  • Now you can send refer code to your friend

जैसे ही आपका friend इस link को install करता है, तो आपके account ₹10 आ जाएंगे।

Earn money with cashback upto 500: – इसमें आप ₹500 तक का cashback प्राप्त कर सकते हैं। यदि user ₹25 से अधिक की और ₹50 से कम की transaction करता है, तो ₹100 का cashback मिलेगा। यदि ₹50 से ज्यादा और ₹100 से कम की करता है तो ₹200 का cashback मिलेगा और अगर ₹100 से ज्यादा की transaction करता है, तो 250 रुपए का cashback मिलता है।

आप आधिकारिक भीम वेबसाइट के ऑफ़र Section के माध्यम से भीम ऐप का उपयोग करके पैसे कमाने के और तरीके जान सकते हैं।

Note – यह app बिल्कुल फ्री है, इसके माध्यम से एक समय में आप 20000 रुपए तक की transaction कर सकते हैं। 1 दिन की limit ₹40000 है, इसमें आप QR CODE scan करके payment कर सकते हैं। इसका customer care helpline no.1800-1201-740, 022-45414740 है।

5 thoughts on “BHIM APP से पैसे कैसे कमाए (How To Earn Money With Bhim App in 2024)”

  1. हमें आपका आर्टिकल पढ़कर बहुत अच्छा लगा और इसी प्रकार की जानकारी देते रहे।

    Reply

Leave a Comment