Article

बीपीएल (BPL) कार्ड ऑनलाइन कैसे बनवाएं 2023: BPL Ration Card Online Application

पात्रता के अनुसार लाभार्थियों को को अलग-अलग प्रकार के राशन कार्ड जारी किये जाते है। इनमें से एक बीपीएल राशन कार्ड माना जाता है। जिन लाभार्थियों को को ये राशन कार्ड प्राप्त होता है। उन्हें दूसरे कार्ड की तुलना में अधिक लाभ प्राप्त होता है। लेकिन ये कार्ड सिर्फ गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवार ही प्राप्त कर सकते हैं। अगर कोई भी व्यक्ति ऐसे परिवार के अंतर्गत आता है, तो वह भी बीपीएल राशन कार्ड बनवा सकेगा। खाद्य विभाग द्वारा पात्रता के अनुसार राशन कार्ड जारी किया जाता है। अगर व्यक्ति का बीपीएल सूची में नाम है, तो उसको बीपीएल राशन कार्ड प्राप्त होगा। अगर लाभार्थी का नाम उस लिस्ट में नहीं होगा, तो उस व्यक्ति को एपीएल राशन कार्ड प्राप्त होगा।

बीपीएल (BPL) राशन कार्ड बनाने का उद्देश्य

BPL का फुल फॉर्म-Below Poverty Line होता है, जिसे हिंदी में गरीबी रेखा से नीचे कहा जाता है। ऐसे परिवार जो सरकार द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते होंगे उन्हें BPL राशन कार्ड जारी किया जाएगा। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत लाभार्थियों को बीपीएल कार्ड जारी किए जाएंगे। इस कार्ड के अंतर्गत दूसरे कार्ड की अपेक्षा बहुत कम दाम में राशन प्रदान किया जाएगा।

इस कार्ड के तहत मिलने वाले राशन और उसकी कीमत का निर्धारण राज्य सरकार द्वारा किया जाएगा। इसलिए अलग-अलग राज्य में ये कार्ड भिन्न हो सकता है।

बीपीएल (BPL) राशन कार्ड के फायदे

  • बीपीएल कार्ड होने के कारण सस्ते दाम में व्यक्ति को राशन प्राप्त होगा। उचित मूल्य की दुकान से हर महीने जैसे गेहू, चीनी, चाय और भी नई नई स्कीम के अंतर्गत सरकार द्वारा गरीब परिवारों को उपलब्ध  कराया जाएगा।
  • जैसे कोई भी व्यक्ति बाज़ार से गेंहू लेता है, तो वह लाभार्थी को एक किलो गेंहू के बीस रूपये या तीस रूपये कम से कम लेगा। लेकिन अगर व्यक्ति का बीपीएल कार्ड होगा तो लाभार्थी उचित मूल्य की दुकान से गेंहू को एक रूपये या दो रूपये किलो गेंहू खरीद सकेंगे। इसी के हिसाब से लाभार्थी चीनी, चाय खरीद  सकेंगे।
  • इस कार्ड के द्वारा लाभार्थी के बच्चे स्कूल में पढ़ते होंगे, तो उनको छात्रवर्ती  प्राप्त होगी और साथ में लाभार्थी के बच्चे फ्री पढ़ सकेंगे।
  • अगर लाभार्थी का लड़का या लड़की कॉलेज में पढ़ते होंगे है, मतलब ग्रेजुएशन या पोस्ट ग्रेजुएशन या इससे रिलेटिव कोई भी कोर्स करते होंगे। जो इन कोर्स की फीस लगती होगी, वो भी माफ होगी। मतलब लाभार्थी की जो फीस लगती है, वो इस बीपीएल कार्ड होने के कारण लाभार्थी को छात्रवृत्ति के रूप में वापिस प्राप्त हो जाएगी।
  • इस कार्ड के द्वारा लाभार्थी को मेडिकल चिकत्सा में भी फ्री इलाज उपलब्ध होगा अर्थात जो भी खर्च होगा, वो सरकार के द्वारा उठाया जाएगा।
  • इस कार्ड के द्वारा लाभार्थी को बैंक से कम ब्याज दर पर अन्य लोगों की तुलना में लोन ले सकेंगे।
  • इस कार्ड के द्वारा लाभार्थी को बच्चो की शादी के लिए शादी खर्च के रूप में कुछ राशी प्राप्त हो सकेगी।

Check e – Shram Portal Registration

बीपीएल (BPL) राशन कार्ड परिवारों के लिए योजनाएं

  • राशन खाद्य सुरक्षा कानून
  • अन्नपूर्णा योजना 
  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजन
  • छात्रवृत्ति योजनाएं
  • आम आदमी बीमा योजना
  • राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना
  • मुख्यमंत्री विवाह योजना

बीपीएल (BPL) राशन कार्ड के लिए पात्रता

सार्वजनिक वितरण प्रणाली द्वारा केवल उन्ही लोगों को बीपीएल राशन कार्ड जारी किया जाएगा। जो इनके लिए पात्र होंगे। इसलिए व्यक्ति को आवेदन करने से पहले इसकी पात्रता क्या है। इसके बारे में जरूर जानना होगा:-

  • आवेदक का भारत का नागरिक होना अनिवार्य होगा।
  • आवेदक की आयु 18 वर्ष या उससे अधिक होना अनिवार्य होगा।
  • बीपीएल (BPL) राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदक का बीपीएल सूची में नाम होना जरूरी होगा।
  • आवेदक का नाम पहले से ही किसी दूसरे राज्य के राशन कार्ड में नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक के पास बीपीएल कार्ड के लिए निर्धारित सभी दस्तावेज मौजूद होना अनिवार्य होगा।

बीपीएल (BPL) राशन कार्ड बनवाने के लिए दस्तावेज

BPL कार्ड के लिए आवेदन करने से पहले इसके लिए जरुरी दस्तावेज के बारे में भी व्यक्ति को जरूर जानना होगा। क्योंकि अगर आवेदक द्वारा सभी जरुरी दस्तावेज जमा नहीं किये तो अधूरे आवेदन होने के कारण आवेदक का आवेदन निरस्त हो सकता है –

  • आवेदक की तीन पासपोर्ट साइज के फोटो
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • बैंक पासबुक की फोटोकॉपी
  • पते का प्रमाण पत्र
  • जॉब कार्ड या श्रमिक कार्ड
  • मुलनिवास प्रमाण पत्र

बीपीएल (BPL) राशन कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • BPL कार्ड बनवाने के लिए सबसे पहले आवेदक को राशन कार्ड फॉर्म प्राप्त करना होगा।
  • आवेदक अपने राज्य का राशन कार्ड फॉर्म पीडीऍफ़ में डाउनलोड करके या किसी ग्राहक सेवा केंद्र से भी ये फॉर्म प्राप्त कर सकेंगे।
  • आवेदक को इस आवेदन फॉर्म को बिना गलती किये साफ-साफ भरना होगा। इसमें आवेदक का नाम, पिता/पति का नाम, पता और परिवार के सभी सदस्यों का नाम भरना होगा।
  • आवेदन फॉर्म में पूछे गए अन्य सभी सामान्य जानकारी को भरकर घोषणा पत्र भरना होगा।
  • फॉर्म को पूरा भरने के बाद निर्धारित सभी स्थान पर आवेदक का हस्ताक्षर या अँगूठे का निशान लगाना होगा।
  • इसके बाद निर्धारित सभी दस्तावेज की फोटोकॉपी आवेदन फॉर्म के साथ अटैच करना होगा।
  • बीपीएल राशन कार्ड आवेदन फॉर्म तैयार हो जाने के बाद इसे खाद्य विभाग के कार्यालय या जहाँ राशन कार्ड फॉर्म जमा किया जाता है, वहां जमा करवाना होगा।
  • इस प्रकार आवेदक बीपीएल राशन कार्ड के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकेंगे।

बीपीएल (BPL) राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • बीपीएल कार्ड ऑनलाइन आवेदन के लिए आवेदक को सबसे पहले इसकी अधिकारिक वेबसाइट http://www.bpl.samagra.gov.in  पर जाना होगा।
  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के बाद आवेदक को बीपीएल परिवार रजिस्टर नामक कॉलम में जाकर रजिस्टर करना होगा।
  • अब आवेदक को डिस्ट्रिक्ट, लोकल बॉडी, ग्राम पंचायत, बीपीएल कार्ड टाइप आदि को सही से भरना होगा।
  • इसके बाद आवेदक को सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस प्रकार आवेदक बीपीएल राशन कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।

बीपीएल (BPL) से मतलब गरीबी रेखा से नीचे जीवन व्यतीत करने वाले परिवारों से है। इन परिवारों को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए सरकार द्वारा कुछ बुनियादी चीजों का सहारा दिया जाएगा। जिससे वह लोग अपना और अपने परिवार का आसानी से पालन पोषण कर सकेंगे। सरकार द्वारा इन लोगों को कुछ मुख्य वस्तुएं प्रदान की जाएंगी। जैसे- खाना, मकान की सुरक्षा, जमीन, ग्राहक सेवा, शिक्षा आदि।

Team Edudwar

Editorial Team Edudwar.com

Related Articles

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button