syllabus

CBSE Class 10 Hindi Syllabus 2024-25: Latest Syllabus Check PDF

सीबीएसई हिंदी सिलेबस उन अध्यायों के बारे में जानकारी प्रदान करता है जो एक छात्र को एक शैक्षणिक वर्ष में अध्ययन करने की आवश्यकता होती है। छात्रों को परीक्षा की तैयारी शुरू करने से पहले पाठ्यक्रम से अच्छी तरह वाकिफ होना चाहिए। CBSE Class 10 Hindi syllabus 2024 छात्रों को हिंदी भाषा को पढ़ने और लिखने में सक्षम बनाने के लिए बनाया गया है। सीबीएसई 10 वीं कक्षा के छात्रों को हिंदी ए या हिंदी-बी में से एक को चुनने का विकल्प प्रदान करता है। इस पोस्ट में, हम सीबीएसई कक्षा 10 वीं हिंदी सिलेबस 2024 से संबंधित संपूर्ण विवरण प्रदान कर रहे हैं।

Note: The updated PDFs of Class 10th Hindi A and Hindi B Syllabus has been uploaded here. Please check.

CBSE 10th Class Hindi Syllabus 2024-25 (Hindi – A)

विस्तृत पाठ्यक्रम को जानने से पहले हमें हिंदी विषय की लिखित परीक्षा की संरचना को समझना चाहिए। परीक्षा संरचना नीचे दी गई टेबल में दर्शायी गई है.

नोट: लिखित परीक्षा 80 अंको की होगी

PartNameMarks
Iअपठित गदयांश व काव्यांश पर शीर्षक का चुनाव, विषय-वस्तु का बोध, अभिव्यक्ति आदि पर अति त्रघ॒ प्रश्न एवं लघ प्रश्न10
IIव्याकरण के लिए निर्धारित विषयों पर विषय-वस्तु का बोध, भाषिक बिंदु/संरचना आदि पर प्रश्न16
IIIपाठ्यपुस्तक हक्षहतर् भाग – 2 व पूरक पाठ्यपुस्तक कृ हतका भाग – 214
IVखंड – बी (वर्णात्मक प्रश्न)20
Vलेखन20
 Total80 marks

Detailed Syllabus of Hindi-A

  1. अपठित गदयांश व काव्यांश पर शीर्षक का चुनाव, विषय-वस्तु का बोध, अभिव्यक्ति आदि पर अति लघूतरात्मक एवं ल्रघृतरात्मक प्रश्न (10 अंक)
    1. एक अपठित गदयांश (100 से 150 शब्दों के) – 5 अंक
    2. एक अपठित काव्यांश – 5 अंक
  2. व्याकरण के लिए निर्धारित विषयों पर विषय-वस्तु का बोध, भाषिक बिंदु/ संरचना आदि पर प्रश्न

व्याकरण (16 अंक)

  1. रचना के आधार पर वाक्य भेद – 4 अंक
  2. वाच्य – 4 अंक
  3. पद परिचय – 4 अंक
  4. रस – 4 अंक
  5. पाठ्यपुस्तक क्षितिज भाग – 2 व पूरक पाठ्यपुस्तक कृतिका भाग – 2 (34 अंक)
    1. गद्य खंड
      1. क्षितिज से निर्धारित पाठों में से गदयांश के आधार पर विषय- वास्तु का ज्ञान बोध, अभिव्यक्ति आदि पर प्रश्न.
      2. क्षितिज से निर्धारित गदय पाठों के आधार पर विद्यार्थियों की उच्च चिंतन क्षमताओं एवं अभिव्यक्ति का आकलन करने हेतु प्रश्न। (विकल्प सहित)
    2. काव्य खंड –
      1. क्षितिज से निर्धारित कविताओं में से काव्यांश के आधार पर प्रश्न |(विकल्प सहित)
      2. क्षितिज से निर्धारित कविताओं के आधार पर विद्यार्थियों का काव्यबोध परखने हेतु प्रश्न। |(विकल्प सहित)
    3. पूरक पाठ्यपुस्तक कतिका भाग – 2
      1. कृतिका के निर्धारित पार्ठों पर आधारित दो प्रश्न पूछे जाएँगे (विकल्प सहित)।
    4. लेखन (20 अंक)
      1. विभिन्‍न विषयाँ और संदर्भो पर विदयार्थियों के तर्कसंगत विचार प्रकट करने की क्षमता को परखने के लिए संकेत बिंदुओं पर आधारित समसामयिक एवं व्यावहारिक जीवन से जुडे हुए तीन विषयों पर 200 से 250 शब्दों में से किसी एक विषय पर निबंध। – 10 अंक
      2. अभिव्यक्ति की क्षमता पर केन्द्रित औपचारिक अथवा अनॉपचारिक विषयाँ में से किसी एक विषय पर पत्र। – 5 अंक
      3. विषय से संबंधित 25-50 शब्दों के अंतर्गत विज्ञापन लेखन। (विकल्प सहित) – 5 अंक

पाठ्यक्रम के निम्नलिखित पाठ केवल पढ़ने के लिए होंगे

क्षितिज(भाग – 2)

  • देव
  • छाया मत छूना
  • स्त्री शिक्षा के विरोधी कुतककों का खंडन

कृतिका (भाग -2)

  • एही ठैयाँ झुलनी हैरानी हो रामा!
  • मैँ क्‍यों लिखता हूँ?

CBSE 10th Class Syllabus 2024 of Hindi-B

हिंदी बी के छात्रों के लिए परीक्षा संरचना नीचे दी गई टेबल में दर्शायी गई है

PartNameMarks
Iअपठित गदयांश 10
IIव्याकरण के आधार पर बहु विकल्पीय प्रश्न (1 अकं x16) 16
IIIपाठ्यपुस्तक स्पर्श – 2 14
IVपाठ्यपुस्तक स्पर्श – 2/ संचयन – 2 (वर्णात्मक प्रश्न)18
Vलेखन22
 Total 80 marks

Detailed Syllabus of Hindi – B

  1. अपठित गदयांश व काव्यांश पर शीर्षक का चुनाव, विषय-वस्तु का बोध, अभिव्यक्ति आदि पर अति त्रघ॒ प्रश्न एवं लघ प्रश्न (10 अंक)
    1. अपठित गदयांश (100 से 150 शर्ब्दों के) – 10 अंक
  2. व्याकरण के लिए निर्धारित विषयों पर विषय-वस्तु का बोध, भाषिक बिंदु/संरचना आदि पर प्रश्न (16 अंक)
    1. शब्द और पद – 4 अंक
    2. रचना के आधार पर वाक्य रूपांतर – 4 अंक
    3. समास – 4 अंक
    4. महावरे – 3 अंक
  3. पाठ्यप॒स्तक स्पर्श भाग – 2 व प्रक पाठयपस्तक संचयन भाग 2 (48 अंक)
    1. गदय खंड – 10 अंक
      1. पाठ्यपुस्तक स्पर्श के गदय पारठठों के आधार पर लघु प्रश्न|
      2. पाठ्य पुस्तक स्पर्श के निर्धारित पाठों (गदय) पर एक निबंधात्मक प्रश्न (विकल्प सहित)
    2. काव्य खंड
      1. पाठ्यपुस्तक स्पर्श के काव्य खंड के आधार पर लघु प्रश्न
      2. कविता की समझ पर आधारित एक निबंधात्मक प्रश्न (विकल्प सहित)
    3. पूरक पाठ्यपुस्तक संचयन भाग – 2
      1. पूरक पाठ्यपुस्तक संचयन के निर्धारित पार्ठों से दो प्रश्न प्रश्न पूछे |
    4. लेखन (22 अंक)
      1. जे संकेत बिंदुओं पर आधारित समसामयिक एवं व्यावहारिक जीवन से जुड़े हुए किनही तीन विषयों में से किसी एक विषय पर 80 से 100 शब्दों में अनुच्छेद
      2. औपचारिक विषय से संबधित पत्र (5×1) (विकल्प सहित)
      3. एक विषय 20-30 शब्दों में सूचना लेखन (विकल्प सहित)
      4. किसी एक स्थिति पर 50 शब्दों के अंतर्गत संवाद लेखन (विकल्प सहित)
      5. विषय से संबंधित 25-50 शब्दों के अंतर्गत विज्ञापन लेखन (विकल्प सहित)

निम्नलिखित पाठ केवल पढ़ने के लिए

स्पर्श (भाग – 1)

  • मधुर मधुर मेरे दीपक जल
  • गिरगिट

CBSE Class 10th Hindi Latest Syllabus (A): Download PDF

CBSE Class 10th Hindi Latest Syllabus (B): Download PDF

Check- CBSE class 10 syllabus

Mohit Verma

Mohit holds a degree in Computer Science Engineering and is truly passionate about writing. He is dedicated towards creative and conceptual writing paradigm. At Edudwar, he writes on various schools and latest news, with special focus on newest & upcoming admissions.

Related Articles

9 Comments

  1. This is really a good websites for all students who needs it very much . I am very thankful of this website
    And I thought all gyes please come here and know the best syllabous . And write your bright future in examinations….
    And here you know more options like jee,neet,and many others general knowledges and I wish you will take the charge of this …….

    Thanks very much
    Yours sincerely,,,,…
    Pandeyji

  2. सामाजिक विज्ञान का हिन्दी सिलेब्स अपलोड कर दो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button