Days and Dates

मौज ऐप से पैसे कैसे कमाए (2023)- 5 Ways to Earn Extra Money from MOJ App

मौज ऐप से पैसे कैसे कमाए (2023): मौज ऐप पर टिक टॉक जैसा कांटेक्ट क्रिएट किया जाता है एवं यह ऐप मनोरंजन के लिए इस्तेमाल की जाती है। मौज ऐप एक स्वदेशी ऐप है जिसे मेड इन इंडिया प्रोग्राम के तहत बनाया गया है और प्ले स्टोर पर बड़ी आसानी से यह उपलब्ध है।

मौज ऐप को अंकुश सचदेव ने बनाया है और यह ऐप बेंगलुरु की आईटी कंपनी मोहल्ला टेक के अधीन है। इस ऐप को भारत में उस समय उतारा गया था जिस समय टिक टॉक को भारत में बैन कर दिया गया था। मौज ऐप को 2020 में लांच किया गया था और यह भारतीय ऐप है।

मौज ऐप के फीचर्स

  • इस एप्लीकेशन में शॉर्ट वीडियो जो कि लगभग 15 से 30 सेकंड का हो सकता है बनाकर अपलोड किया जाता है। वीडियो किसी भी फील्ड से संबंधित हो सकता है।
  • इस ऐप का इस्तेमाल करके यूजर अपने फेसबुक, इंस्टाग्राम अकाउंट में भी फॉलोअर्स की संख्या को बढ़ा सकते हैं।
  • भारतीय ऐप होने की वजह से यह एक पॉपुलर ऐप है और ज्यादा लोग इसके शॉट वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म का इस्तेमाल करके वीडियो को शेयर करते हैं।

मौज ऐप को Android Phone में डाउनलोड करने की प्रक्रिया

जैसे कि पहले ही बताया गया है कि मौज ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है और इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित कदम उठाने होंगे:

Step 1: सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाना होगा; इसके बाद सर्च बॉक्स में क्लिक करना होगा।

Step 2: सर्च बॉक्स में क्लिक करने के बाद मौज शॉर्ट वीडियो ऐप (MOJ Short Video App) सर्च करना होगा।

MOJ App

Step 3: इसके बाद क्लिक करते ही इंस्टॉलेशन की प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी।

Step 4: इंस्टॉल होने के बाद मौज ऐप पर अकाउंट बनाना होगा क्योंकि तभी इस ऐप का इस्तेमाल करते हुए पैसे कमाए जा सकेंगे।

मौज ऐप को IOS Phone में डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • इस ऐप को आईओएस मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए ऐप स्टोर में जाना होगा।
  • ऐप स्टोर में जाकर मौज शॉर्ट वीडियो ऐप सर्च करना होगा।
  • इसके पश्चात डाउनलोड करने की प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी।

मौज ऐप को लैपटॉप में डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • वैसे तो मौज ऐप मोबाइल डिवाइसेज पर ही इस्तेमाल की जाती है परंतु यदि इसे लैपटॉप में डाउनलोड करना चाहते, इसके लिए emulator और MOJ apk डाउनलोड करना होगा।
  • इसके बाद प्लेस्टोर ओपन हो जाएगा जिसमें इस ऐप को सर्च करने के बाद लैपटॉप में डाउनलोड कर लेना होगा।

एक बार जब मौज ऐप डाउनलोड हो जाएगी तो इस ऐप पर यूजर को अपना अकाउंट बनाना होगा और उस अकाउंट में अपनी बेसिक इंफॉर्मेशन देनी होगी। अकाउंट बन जाने के पश्चात मौज ऐप पर मनोरंजन के लिए वीडियो देखी जा सकेंगी एवं इस ऐप पर कांटेक्ट क्रिएट करके पैसा भी कमाया जा सकेगा।

5 Ways to Earn Money from MOJ App in 2023 (मौज एप से पैसे कैसे कमाए जाते हैं?)

एक बात बता देना अनिवार्य है कि कोई भी व्यक्ति जो इस ऐप पर कांटेक्ट क्रिएट करता है उसको मौज एप के द्वारा पैसे नहीं दिए जाते बल्कि यह अमाउंट उन्हें थर्ड पार्टी से मिलता है। उदाहरण के तौर पर किसी ने एडवर्टाइजमेंट के लिए कोई वीडियो बनाने के लिए दे दिया तो ऐसे में एडवर्टाइजमेंट बनाने वाले व्यक्ति को उस थर्ड पार्टी के द्वारा अमाउंट दी जाएगी, जिस व्यक्ति ने वीडियो बनाने के लिए अप्रोच किया है।

मौज ऐप पर पैसा कमाने के अलगअलग तरीके

1. वीडियो एवं content

इस ऐप से केवल वही व्यक्ति पैसा कमा सकता है जिसके फॉलोअर्स लाखों की गिनती में हो और उसकी हर एक वीडियो पर अच्छे व्यूज मिलते हो। वीडियो किसी भी विषय से जुड़ी हुई हो सकती है और जब कोई व्यक्ति कुछ सेकंड की वीडियो बनाकर उसे इस ऐप पर डालता है तो उसके फॉलोअर्स ज्यादा से ज्यादा वीडियो को देखते हैं तो ऐसे में उस व्यक्ति को उसके बदले में कुछ पैसे मिलते हैं।

2. एफिलिएट मार्केटिंग 

एफिलिएट मार्केटिंग एक बहुत ही बेहतर तरीका है पैसे कमाने का। Moj App पर दूसरी वेबसाइट या किसी व्यक्ति या फिर दुकान एवं कंपनी के सामान को बेचा जाता है। इसके लिए अकाउंट बनाकर उसका लिंक जनरेट किया जाता है और उस लिंक को मौज आईडी पर शेयर कर दिया जाता है। जो भी यूजर का फॉलो उस लिंक के जरिए प्रोडक्ट को खरीदता है तो ऐसे में यूजर को कुछ पर्सेंट कमीशन मिल जाता है। ऐसे लाखों यूजर हैंड जो एफीलिएशन के जरिए ही अच्छी खासी इनकम जनरेट कर पा रहे हैं। इसमें भी एक कंडीशन यही है कि यूजर के ज्यादा से ज्यादा फॉलोअर्स होने चाहिए, तभी वह व्यक्ति प्रोडक्ट को बेच पाएगा।

3. Sponsored Post

इस तरीके को अपनाकर भी लोग काफी पैसा कमा  रहे हैं।जो लोग मौज एप पर अपना अकाउंट बनाते हैं और उनकी वीडियोस पर उन्हें बहुत ज्यादा व्यूज आते हैं वह वीडियो आईडी लिंक आदि भी शेयर करते हैं जिससे कि दूसरों की पोस्ट प्रमोट हो जाती है; जो व्यक्ति दूसरों की वीडियोस को प्रमोट कर रहा है वह सामने से पैसे डिमांड कर सकता है। यह भी पैसे कमाने का एक काफी अच्छा जरिया है। इसके अतिरिक्त दूसरों के प्रोडक्ट की जानकारी एवं कंपनी के नाम को अपनी वीडियोस के जरिए भी लोगों के सामने प्रमोट कर सकता है, इससे कंपनी का नाम हर जगह हो जाता है और नाम को प्रमोट करने वाले व्यक्ति को कंपनी की तरफ से कमीशन मिल जाता है।

4. कोलैबोरेशन

जो लोग अच्छे कंटेंट क्रिएटर होते हैं उनके कांटेक्ट पर अधिक से अधिक लाइक और कमेंट आते हैं। ऐसे लोग छोटे कंटेंट क्रिएटर्स के साथ जोड़कर अच्छा कॉन्टेंट क्रिएट करके पैसे कमा लेते हैं। इस तरह करने से दोनों को अच्छी इनकम जनरेट हो जाती है। आजकल, कोलैबोरेट करके पैसा कमाना मौज ऐप पर बहुत ही सक्सेसफुल हो रहा है।

5. MOJ Contest

समय-समय पर मौज ऐप में कई सारे कांटेक्ट चलते रहते हैं जिनमें कुछ ना कुछ नियम एवं कंडीशन दी गई होती हैं जिसके अंतर्गत वीडियो क्रिएट करके अपलोड करना होता है। उन कॉन्टेस्ट में भी भाग लेकर शानदार वीडियो क्रिएट करके अपलोड किए जाते हैं और जो व्यक्ति कॉन्टेस्ट जीत लेता है उसको मोबाइल कार्य पैसे की रूप में इनाम दिए जाते हैं। यह उन लोगों के लिए काफी अच्छा अवसर होता है जोकि बहुत बेहतरीन कंटेंट प्रोवाइडर होते हैं क्योंकि उन्हें पता होता है कि कांटेक्ट को किस तरीके से ज्यादा इफेक्टिव बनाया जा सकता है और लोगों के views हासिल किए जा सकते हैं।

Team Edudwar

Editorial Team Edudwar.com

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button