Farewell Speech in Hindi 2023 (विदाई समारोह पर भाषण 2023): For Seniors, Teachers, Friends, Colleague, Boss, Last Day of School
Farewell Speech in Hindi 2023: कोई भी इंसान है भले वह स्कूल में है किसी कंपनी में काम कर रहा है या जीवन के किसी भी मोड़ पर ऐसा एक पल जरूर आता है जब किसी से विदा लेनी पड़ती है। यदि स्कूल से विदाई की लेनी पड़ती है तो उस समय फेयरवेल सेलिब्रेशन होते हैं जो कि स्टूडेंट्स टीचर्स फ्रेंड सब के लिए ही काफी ज्यादा भावुक पल होते हैं परंतु साथ में ही वह पल काफी ज्यादा यादगार पल साबित होते हैं।
इन यादगार पलों को और भी ज्यादा आकर्षित तब बना दिया जाता है जब फेयरवेल स्पीच दी जाती है। स्पीच केवल एक भाषण नहीं होती बल्कि इस बीच में भावनाएं, feelings, emotions होते हैं। आर्टिकल में विदाई समारोह अर्थात फेयरवेल सेलिब्रेशन में जो भाषण दिया जाता है उसके बारे में जानकारी दी गई है।
Meaning of Farewell (फेयरवेल अर्थात विदाई समारोह का अर्थ)
जिस पल कोई करीबी मित्र, सहकर्मी दूसरे व्यक्ति से काफी लंबे अरसे तक साथ रहने के पश्चात दूर जा रहा होता है तो उस समय शुभकामनाओं के साथ विदा किया जाता है इन्हीं शुभकामनाओं के साथ विदा करने को फेयरवेल या विदाई कहा जाता है। शुभकामनाओं के साथ विदा करते समय फेयरवेल पार्टी का आयोजन अवश्य किया जाता है क्योंकि यही वह पल होते हैं जो सारी उम्र के लिए याद रह जाते हैं और इन्हीं सुनहरी पलों को और भी ज्यादा यादगार बनाने के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया जाता है।
Farewell Speech
फेयरवेल पार्टी के दौरान फेयरवेल स्पीच अवश्य बोली जाती है। यह स्पीच केवल उस समय को बांधने के लिए नहीं बल्कि भावनाएं तथा इमोशंस सबके सामने व्यक्त करने के लिए बोली जाती है। यदि फेयरवेल स्पीच की बात करें तो फेयरवेल स्पीच के काफी सारे प्रकार होते हैं और उन्हीं प्रकार के अनुसार ही फेयरवेल स्पीच बोलने का अलग-अलग तरीका होता है।
Also check Welcome speech in Hindi
Types of Farewell Speech
- जिस समय विद्यार्थियों का स्कूल में आखरी दिन होता है और वह स्कूल से विदा होकर कॉलेज में या यूनिवर्सिटी में जा रही होते हैं उस समय विद्यार्थियों की तरफ से विदाई भाषण दिया जाता है।
- जिन विद्यार्थियों ने अपने सीनियर्स के लिए फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया होता है उन विद्यार्थियों को उनके सीनियर्स की तरफ से भी विदाई भाषण दिया जाता है।
- विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके अध्यापक भी विदाई भाषण का हिस्सा बनते हैं और स्पीच देते हैं।
- यदि किसी कंपनी या ऑर्गेनाइजेशन में काम कर रहे लोग फेयरवेल पार्टी का आयोजन कर रहे होते हैं तो ऐसे में सहकर्मी जिसका कंपनी में आखिरी दिन होता है और उसके बाद वह रिटायर हो रहा होता है तो उसके लिए भी उसके सहकर्मियों द्वारा विदाई भाषण दिया जाता है।
- कंपनी के अंदर कंपनी के owner के द्वारा भी उसे सहकर्मी के लिए विदाई भाषण दिया जाता है जो कि कंपनी से रिटायर हो रहा होता है।
विदाई समारोह पर भाषण या Farewell Speech बोलते समय ध्यान रखने वाली बातें
- सबसे पहले तो फेयरवेल स्पीच में एक बात यह जरूरी है कि इसकी शुरुआत करते समय सबका वेलकम अवश्य किया जाता है चाहे वह स्कूल में फेयरवेल पार्टी हो रही हो या किसी कंपनी के अंदर।
- फेयरवेल स्पीच के दौरान पुरानी पल भी अवश्य याद किए जाते हैं क्योंकि उन्हीं पलों की वजह से फेयरवेल पार्टी ज्यादा इफेक्टिव बन पाती है।
- फेयरवेल स्पीच के दौरान हाजिर हुए सभी लोगों को शुभकामनाएं जरूर दी जाती है जिससे कि स्नेह तथा रिस्पेक्ट और भी बढ़ जाती है।
- जिस समय फेयरवेल स्पीच को समाप्त किया जाता है उस समय फेयरवेल स्पीच की समाप्ति emotional कविता या शायरी से की जाती है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि इस तरीके से फेयरवेल स्पीच अपनी छाप छोड़ जाती है और काफी लंबे अर्से तक लोगों को याद रहता है।
- Farewell Speech तभी ज्यादा effective बन पाती है, जब उसमें emotions जोड़ दिए जाते हैं।
फेयरवेल स्पीच बोलने के तरीके
जैसे कि पहले ही बताया गया है कि फेयरवेल स्पीच के काफी सारे प्रकार होते हैं; इसका मतलब यह है कि यदि फेयरवेल स्पीच अलग-अलग प्रकार की होती है तो स्पीच को देने के तरीके भी अलग-अलग प्रकार के ही होते हैं।
विद्यार्थियों के लिए स्कूल के आखिरी दिन में दी जाने वाली फेयरवेल स्पीच
फेयरवेल पार्टी के आयोजन के दौरान प्रिंसिपल के द्वारा सभी छात्रों के लिए विदाई भाषण दिया जाता है। इस विदाई भाषण में अध्यापक विद्यार्थियों को वेलकम कहते हुए उनके आगे आने वाले भविष्य की बातें करते हैं। विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हैं और उनकी हौसला अफजाई करते हैं ताकि वह आगे चलकर अच्छे इंसान बने। प्रिंसिपल के विदाई भाषण के बाद स्कूल के अध्यापक भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उनके भविष्य की कामना करते हुए भाषण देते हैं।
भाषण के दौरान वे बताते हैं कि स्कूल के लिए विद्यार्थी बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होते हैं और बिना विद्यार्थियों के स्कूल की कोई वैल्यू नहीं होती। भाषण के दौरान वह यह भी अवश्य बताते हैं कि विद्यार्थी अच्छे इंसान कैसे बन सकते हैं और वह अपनी शिक्षा का इस्तेमाल करके अपने भविष्य को आगे कैसे उज्जवल कर सकते हैं। भाषण के अंत में अध्यापक विद्यार्थियों को फेयरवेल पार्टी के दौरान इंजॉय करने के लिए भी कहते हैं।
Check Independence day speech
Students के द्वारा बोली जाने वाली Farewell Speech
अध्यापक के बाद विद्यार्थियों को मौका दिया जाता है कि वह भी फेयरवेल पार्टी के दौरान स्पीच दे। फेयरवेल स्पीच की शुरुआत करते ही पहले तो विद्यार्थी सभी अध्यापकों को संबोधित करते हैं और उसके बाद अपने सभी दोस्तों को संबोधित करते हुए उनका हार्दिक स्वागत करते हैं। इसके पश्चात वह स्कूल के कई ऐसे पलों को याद करते हैं जो कि उन्होंने स्कूल में विदाई होते हैं चाहे वह स्कूल की कैंटीन में बिताए गए पर हो या स्कूल की क्लास में बताई गई पल। उन सभी सुनहरी पलों को याद करते हुए वह प्रिंसिपल और टीचर्स के द्वारा दिए गए नॉलेज की भी बात करते हैं। भाषण के दौरान विद्यार्थी प्रिंसिपल और टीचर्स की वजह से प्राप्त हुए confidence के बारे में भी चर्चा करते हैं। भाषण के दौरान वह यह भी बताते हैं कि स्कूल के द्वारा जो डिसिप्लिन उन्हें सिखाया गया है वह आगे चलकर उनके फ्यूचर को कैसे बेहतर बना सकता है। इस प्रकार पूरा भाषण कंप्लीट करते हुए अंत में वह टीचर के लिए लिखी गई शायरी सुनाते हैं तथा अपने दोस्तों को भी प्यार भरा नमस्कार करना नहीं भूलते।
कंपनी में नियुक्त व्यक्ति की रिटायरमेंट पर दी जाने वाली फेयरवेल स्पीच
जब कोई व्यक्ति काफी लंबे समय तक किसी कंपनी में काम करने के पश्चात रिटायर होता है तो उसकी रिटायरमेंट पर भी फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया जाता है। इस फेयरवेल पार्टी के दौरान फेयरवेल स्पीच देने का कार्य उस व्यक्ति के बॉस एवं सहकर्मियों द्वारा किया जाता है।
रिटायर होने वाले व्यक्ति के boss के द्वारा सबसे पहले तो रिटायर्ड व्यक्ति का वेलकम किया जाता है। उसके बाद वह उस व्यक्ति की तारीफ करते हैं और उसके द्वारा जो भी जिम्मेदारियां कंपनी के अंदर निभाई गई हैं उनके बारे में बताते हैं। भाषण के दौरान रिटायर्ड व्यक्ति के साथ बिताए पल की बात करते हैं और वह कैसे उसके साथ कनेक्टेड थे इसके बारे में खुलकर बात करते हैं। भाषण के समय वह कहते हैं कि रिटायरमेंट के बाद भी वह उन्हें हमेशा याद करेंगे क्योंकि उन्होंने कंपनी के अंदर काफी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। इमोशनल बातें करते समय रिटायर्ड व्यक्ति को संबोधित करते हुए आने वाली जिंदगी की शुभकामनाएं देती हैं और भाषण को समाप्त करते हैं।
बॉस के द्वारा भाषण देने के पश्चात रिटायर्ड व्यक्ति के सहकर्मी एक-एक करके मंच पर आते हैं और उस व्यक्ति की तारीफ करते हुए उसके साथ बिताए अपने सुनहरी पलों को याद करते हुए इमोशनल होते हैं। ऐसा करते हुए कई बार उनकी आंखें भी नम हो जाती हैं क्योंकि वह रिटायर्ड व्यक्ति के साथ काफी लंबे अरसे तक काम कर रहे थे और आज उसका कंपनी के अंदर आखिरी दिन था। फिर भी अपनी फेयरवेल स्पीच के दौरान वह फेयरवेल स्पीच को खत्म करते हुए हंसी ठिठोली करते हैं और रिटायर्ड व्यक्ति को जीवन में लंबे अरसे तक याद रखने की बात करते हैं। इस तरह वह अपनी फेयरवेल स्पीच खत्म करते हैं।