How to Create a Facebook Account?
Facebook has about 2.9 billion monthly active users and new users are adding every day. This article is for people who are new to Facebook and want to create their first Facebook account.
फेसबुक (Facebook) दुनिया की सबसे पॉपुलर वेबसाइट में से एक मानी जाती है और आज के समय मे ऐसे बहुत कम लोग होंगे, जो फेसबुक का इस्तेमाल नही करते होंगे। हर किसी का आज फेसबुक पर अपना खुद का फेसबुक अकाउंट होता है। किसी भी व्यक्ति को 15 साल के बच्चों से लेकर 65 साल के लोगों का facebook पर अकाउंट आसानी से देखने को मिल जाएगा।
ऐसा इसलिए भी है क्योंकि आज फेसबुक(Facebook) न केवल मनोरंजन के लिए जरूरी है, बल्कि अगर कोई व्यक्ति अपने बिजनेस को फैलाना चाहता है, तो भी व्यक्ति के लिए फेसबुक अकाउंट बहुत जरूरी होता है।
अगर कोई व्यक्ति फेसबुक पर बिजनेस परपज (business purpose) के लिए फेसबुक अकाउंट बनाना चाहता है और अपनी सर्विस और प्रोडक्ट को बेचना चाहता है, तो facebook उस व्यक्ति के लिए बहुत फायदेमंद होगी। क्योंकि बहुत सारे लोग फेसबुक के माध्यम से अपनी सर्विसेज और प्रोडक्ट बेच कर लाखो रुपये कमा सकते है।
Quick Solution: Facebook not working
Facebook ID बनाने का तरीका
फेसबुक आईडी बनाने के लिए सबसे पहले व्यक्ति को अपने मोबाइल में फेसबुक की ऑफिशियल एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा। अगर व्यक्ति के मोबाइल में फेसबुक की एप्लीकेशन नहीं होगा। अगर व्यक्ति फेसबुक एप्लीकेशन इंस्टॉल नहीं करना चाहता है, तो व्यक्ति को डायरेक्ट अपना क्रोम ब्राउजर ओपन करना होगा और facebook.com ओपन करना होगा और नीचे का प्रोसेस फॉलो करना होगा।
फेसबुक ऐप या वेबसाइट के द्वारा
- व्यक्ति का सबसे पहला स्टेप यह होगा कि व्यक्ति को फेसबुक की ऑफिशियल एप्लीकेशन खोलनी होगी।
- इसके इलावा व्यक्ति डायरेक्ट facebook.com पर भी जा सकते हैं, दोनों पर व्यक्ति को सेम इंटरफेस देखने को मिलेगा।
- यहां पर व्यक्ति को नीचे क्रिएट न्यू अकाउंट का बटन दिख जाएगा, यह बेसिकली इंग्लिश में होगा।
- अगर व्यक्ति इसे हिंदी में करना चाहते हैं, तो हिंदी भाषा को भी चुन सकते हैं।
अपना नाम और उपनाम लिखना
- फेसबुक आईडी बनाने के लिए सेकंड स्टेप में व्यक्ति को अपना नाम और उपनाम देना होगा और नेक्स्ट के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद व्यक्ति को प्ले बटन पर क्लिक करना होगा, जिससे वह हर एक प्रोसेस को सुन सकेंगे।
- इसी तरीके से व्यक्ति को पहले नाम फिर डेट ऑफ बर्थ और फिर जेंडर सेलेक्ट करना होगा और आखिर में अपना मोबाइल नंबर देना होगा।
- मोबाइल नंबर देने के तुरंत बाद व्यक्ति से पासवर्ड पूछा जाएगा। जहां व्यक्ति को ध्यान देना होगा और ऐसा पासवर्ड रखना होगा, जो कि व्यक्ति के सिवा किसी और को नहीं पता होगा।
अपना ओटीपी दर्ज करना
- अंत में व्यक्ति से ओटीपी पूछा जाएगा। ओटीपी एक वन टाइम पासवर्ड होता है, जो कि आपका मोबाइल नंबर कंफर्म करने के लिए होता है ।
- व्यक्ति को ओटीपी उसके नंबर पर मिलेगा, व्यक्ति को वहां से अपना ओटीपी कॉपी करना होगा या याद कर लेना होगा और फेसबुक में ओटीपी दर्ज करना होगा।
- ओटीपी इंटर करने के बाद व्यक्ति को कंफर्म के बटन पर क्लिक करना होगा।
- कंफर्म के बटन पर क्लिक करते ही व्यक्ति के सामने उसका अकाउंट ओपन हो जाएगा।
- यहां अब व्यक्ति अपने फ्रेंड्स के पास रिक्वेस्ट भेज सकेंगे या अपने फ्रेंड्स की आई हुई रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट कर सकेंगे।
- इसके इलावा यहां मैसेज कर सकेंगे, फोटो अपलोड कर सकेंगे, स्टोरी लगा सकेंगे।
Check: How to contact Facebook about a problem
कंप्यूटर में फेसबुक आईडी बनाने का तरीका
वैसे तो मोबाइल को कंप्यूटर दो दोनों में ही फेसबुक आईडी बनाना एक समान एक समान होता है। लेकिन कंप्यूटर और मोबाइल में इतना डिफरेंस होता है, कि कंप्यूटर में फेसबुक आईडी बनाना थोड़ा आसान होता है क्योंकि कंप्यूटर में ही पहले पेज में ही व्यक्ति का नाम, डेट ऑफ बर्थ और मोबाइल नंबर वगैरह सब कुछ सेलेक्ट होता है और मोबाइल में नए-नए टाइप व्यक्ति के सामने खुली रहेगी। मोबाइल में भी व्यक्ति आसानी से फेसबुक अकाउंट को बना सकते हैं।
- सबसे पहले स्टेप में व्यक्ति को क्रोम ब्राउज़र ओपन करना होगा और यहां facebook.com खोलना होगा।
- व्यक्ति के सामने एक पेज खुलेगा, जहां व्यक्ति को अपना नाम, जीमेल आईडी, डेट ऑफ बर्थ वगैरह जो भी कुछ मांगा गया है, वह भरना होगा।
- इसके बाद व्यक्ति को अपना नाम और सरनेम देना होगा, उसके बाद व्यक्ति को अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी देनी होगी।
- उसके बाद व्यक्ति को अपने अकाउंट के लिए अच्छा सा पासवर्ड लगाना होगा, यहां ध्यान रखना होगा कि पासवर्ड कुछ ऐसा हो कि वह व्यक्ति के अलावा कोई दूसरा उसे खोल ना सके।
- कई लोग अपनी डेट ऑफ बर्थ अनुसार पासवर्ड में लगा देते हैं, जो कि चालाक लोग पहले डेट ऑफ बर्थ नाम 1234 ऐसे ही पासवर्ड लगा कर चेक कर सकते हैं और आपकी आईडी हैक कर सकते हैं।
- इसलिए इसका खास ध्यान रखना होगा कि पासवर्ड ऐसा लगाएं कि वह व्यक्ति के सिवा कोई दूसरा सोच भी ना सके।
- इसके बाद व्यक्ति को डेट ऑफ बर्थ सेलेक्ट करनी होगी। डेट ऑफ बर्थ के बाद व्यक्ति को जेंडर सिलेक्ट करना होगा।
- इसके बाद व्यक्ति को साइन अप के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद व्यक्ति के ईमेल या मोबाइल नंबर जो भी उसने दर्ज किया होगा, वहां एक ओटीपी आ जाएगा। यह ओटीपी यानी कि वन टाइम पासवर्ड व्यक्ति को अपने मैसेज या ईमेल में आया होगा।
- इस पासवर्ड को आगे आने वाली स्क्रीन में इंटर करके दोबारा सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
- जैसे ही व्यक्ति द्वारा ओटीपी इंटर करके सबमिट बटन पर क्लिक किया जाएगा, तब व्यक्ति के सामने फेसबुक ओपन हो जाएगी और उसके बाद व्यक्ति को बस अपनी प्रोफाइल पिक्चर वगैरह सेलेक्ट करनी होगी और प्राइवेसी सैटिंग्स सेलेक्ट करनी होगी।
Important Points to Note
- व्यक्ति को पासवर्ड ऐसा सेट करना होगा कि कोई दूसरा व्यक्ति सोच भी ना सके, कि यह आपका पासवर्ड भी हो सकता है। जैसे कि व्यक्ति ने पहली बार जब आईडी बनाई थी। तब उसका पासवर्ड था, हिट मी एंड रन आउट। जैसा कोई भी पासवर्ड लगा सकते हैं। जो कि सिर्फ व्यक्ति को ही याद रहे। क्योंकि कई लोग सबसे बड़ी गलती करते हैं कि वह पासवर्ड में अपनी डेट ऑफ बर्थ अपने नाम के आगे 1234 वगैरा लगा देते हैं, जो कि बहुत ही आसान पासवर्ड होता है। इस तरह कोई भी ऐसे चार-पांच पासवर्ड ट्राई करके आपका अकाउंट हैक कर सकता है।
- इसके इलावा व्यक्ति को यह ध्यान रखना होगा, कि वह जो भी फेसबुक अकाउंट बना रहा है, वह व्यक्ति को अपनी खुद की ईमेल आईडी या खुद के मोबाइल नंबर पर ही बनाना होगा। क्योंकि अगर व्यक्ति किसी दूसरे के मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी पर अपनी आईडी बनाएंगे, तो वह कभी भी फेसबुक का अकाउंट का पासवर्ड चेंज कर सकता है या वह व्यक्ति की प्रोफाइल पिक्चर बगैरा चेंज कर सकता हैं।
- व्यक्ति ने जो भी अकाउंट बनाया है, उसे ओपन करते ही सेटिंग में जाकर अपना यूजर नेम सेलेक्ट करना होगा। क्योंकि अगर व्यक्ति यूजरनेम सिलेक्ट नहीं करते हैं, तो व्यक्ति को हर बार लॉगइन करते वक्त अपना ईमेल या मोबाइल नंबर इंटर करना होगा।
- लेकिन अगर व्यक्ति एक यूजरनेम सेलेक्ट कर लेगा, तो वह अपना यूजर नेम और पासवर्ड इंटर करके आईडी लॉगिन कर सकेंगे।
- इसके इलावा व्यक्ति किसी भी दूसरे की फोटो अपने अकाउंट पर बिना उसकी इजाजत के ना डालें। क्योंकि यह आगे चलकर उसके लिए ही समस्या हो सकती है और कभी भी व्यक्ति को फेक अकाउंट नहीं बनाना चाहिए।
- फेसबुक यूज़ करते वक्त कभी भी स्पैमिंग ना करें, यानी की एक साथ सैकड़ों लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजना या किसी के पास बहुत सारे लिंक भेजना या अभद्र कमेंट करना, क्योंकि ऐसा करने पर व्यक्ति का अकाउंट फेसबुक परमानेंटली डिसएबल हो जाएगा।
फेसबुक इंटरनेट पर उपस्थित एक मुफ्त सोशल नेटवर्किंग साइट है। जिसको हिंदी में सामाजिक नेटवर्किंग सेवा के नाम से भी जाना जाता है। सोशल नेटवर्किंग साइट एक ऐसा प्लेटफार्म होता है। जिसके द्वारा लोग एक दूसरे के साथ सामाजिक सम्बन्ध बना सकते है और उनके साथ संपर्क में रह सकते है। इसी प्रकार फेसबुक सबसे ज्यादा उपयोग की जाने वाली सामाजिक नेटवर्किंग सेवा है। फेसबुक के माध्यम से लोग अपने मित्रों, परिवार के सदस्यों और अपने पहचानने वालो के साथ आसानी से संपर्क रख सकते है। फेसबुक व्यक्ति को कई सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाता है।
FAQs
आप फेसबुक की official website पर जाकर नया अकाउंट बना सकते हैं।
एक अकाउंट के तहत अधिकतम 4 फेसबुक प्रोफाइल बनाना संभव है।
नहीं