How to Open a Kids Play School (Information Shared in Hindi)
किड्स प्ले स्कूल यानी जहां छोटे-छोटे बच्चे पढ़ते हैं और खेलते हैं। किड्स प्ले स्कूल को कई नामो से भी जाना जाता है जैसे नर्सरी स्कूल (Nursery School), प्रीस्कूल (Pre School), किडजी स्कूल (Kids School)आदि। पढ़ाई लिखाई व्यक्ति के जीवन में कितना ज्यादा महत्व रखती है। यह सभी लोग जानते हैं। यही कारण है कि माता-पिता द्वारा बच्चों की पढ़ाई लिखाई के मामले पर काफी ज्यादा ध्यान दिया जाता है और काफी पैसे भी खर्च किए जाते हैं जिससे कि उनके बच्चों को अच्छी पढ़ाई मिल सके।
How to Open Kids Play School?
बहुत से लोग यह सोचते हैं कि किड्स प्ले स्कूल खोलना बहुत ज्यादा मुश्किल का काम होता है। पर असल में ऐसा कुछ नहीं है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए व्यक्ति को बहुत ज्यादा मशक्कत करने की आवश्यकता नहीं होगी। किड्स प्ले स्कूल या नर्सरी स्कूल खोलने के लिए कम से कम 3 लोगों का होना जरूरी होता है। ताकि माता-पिता को यह विश्वास हो सके और जिससे वह अपने बच्चों को निश्चिंत होकर आपके स्कूल में भेज सकें।
इस व्यापार की शुरुआत करने के लिए व्यक्ति को इंडियन ट्रस्ट एक्ट के तहत रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। इसके साथ ही जिस जमीन पर स्कूल खोला जाएगा उसके भी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। अगर कोई व्यक्ति कम लागत में इस व्यापार की शुरुआत करना चाहता है, तो वह किसी भी नाम से अपना खुद का प्ले स्कूल खोल सकते हैं। वहीं अगर व्यक्ति के पास निवेश करने के लिए अच्छे खासे रुपए होंगे, जैसे 2 लाख रुपए से 15 लाख रुपए तक तो व्यक्ति द्वारा किसी बड़े स्कूल की फ्रेंचाइजी लेकर भी इस बिजनेस को शुरू किया जा सकता है ।
किड्स प्ले स्कूल खोलने के लिए भारत की सबसे मशहूर फ्रेंचाइजी
कुछ सबसे ज्यादा पॉपुलर Pre School-Franchise के बारे में बताया गया है। इन सभी फ्रेंचाइजी के अलावा और भी कई स्कूल की फ्रेंचाइजी मौजूद होंगी। व्यक्ति द्वारा अपने मन मुताबिक किसी भी स्कूल की फ्रेंचाइजी ली जा सकती है और अपना प्ले स्कूल खोला जा सकता है।
वहीं अगर व्यक्ति नीचे दिए गए किसी भी स्कूल की फ्रेंचाइजी लेना चाहते हैं, तो वह इनके Official Website पर जाकर सभी जानकारी पता कर सकेंगे।
- Kidzee Play School
- निवेश : 12-15 लाख रुपए
- जगह की जरूरत : 2000-3000 वर्ग फुट
- Contact : Www.kidzee.com
- Smart Kids India Play School
- निवेश : 5-8 लाख रूपए
- जगह की जरूरत 2000 -2400 वर्ग फुट
- Contact : Www.smartkidzindia.com
- Bachpan Play School
- निवेश : 10-13 लाख रुपए
- जगह की जरूरत : 2000-3000 वर्ग फुट
- Contact : Www.bachpanglobal.com
- Shamrock Play School
- निवेश : 6-8 लाख रुपए
- जगह की जरूरत : 5000-6000 वर्ग फुट
- Contact : Www.shamrock.com
- Little Millenium Play School
- निवेश : 10-15 लाख रुपए
- जगह की जरूरत : 2000-2500 वर्ग फुट
- Contact : Www.littlemillenium.com
किड्स प्ले स्कूल खोलने के लिए लोकेशन का चुनाव
- व्यक्ति को खुद के किड्स प्ले स्कूल की शुरुआत करने के लिए ऐसी जगह का चुनाव करना होगा। जहां छोटे बच्चे और ज्यादा रहते होंगे। इसका पता लगाने के लिए व्यक्ति को कुछ दिन उस जगह की रेकी करनी होगी और सभी जानकारी का पता लगाना होगा।
- किड्स प्ले स्कूल की शुरुआत हमेशा ऐसी जगह करनी चाहिए। जहां आस-पास बहुत सारे घर हो और पैदल चलने वाले लोगों का आना जाना काफी ज्यादा रहता हो। इसके साथ ही लोकेशन का चुनाव करते वक्त व्यक्ति को इस बात का भी ध्यान रखना होगा, कि वहां पहले से कोई और प्ले स्कूल मौजूद नहीं हो।
- इसके अलावा लोकेशन का चुनाव करते वक्त व्यक्ति को जगह का किराया भी ध्यान में रखना होगा। कई बार ऐसा होता है, कि बिजनेस शुरू करने के लिए लोकेशन बहुत अच्छी मिल जाती है। पर वहां का किराया बहुत ज्यादा होता है। तो व्यक्ति को इस बात का ध्यान रखना होगा, कि जगह का किराया उसके बजट में हो।
नर्सरी स्कूल बिजनेस के लिए शिक्षक और कर्मचारी
- इस व्यापार को शुरू करने की बाद व्यक्ति को कुछ शिक्षक और कर्मचारी को तनख्वाह पर रखना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि अकेले बच्चों को पढ़ाना और उनकी देखभाल करना मुश्किल होगा। खासकर छोटे बच्चे बहुत ज्यादा परेशान करते हैं। जिसके कारण व्यक्ति को उनके देखभाल के लिए भी एक कर्मचारी को रखना जरूरी होगा।
- छोटे बच्चों को पढ़ाने के लिए व्यक्ति शुरुआती समय में 2 शिक्षक को तनख्वाह पर रख सकते हैं। बाद में जब ऐसा लगे कि 2 शिक्षक से सभी बच्चों को नहीं पढ़ाया जा सकता है, तो वह और शिक्षक रख सकते हैं। इसके बाद व्यक्ति को एक सिक्योरिटी गार्ड भी रखना होगा। जिसका काम स्कूल में आने जाने वाले लोगों का ध्यान रखना होगा।
Play School बिजनेस से कितनी कमाई की जा सकती है?
- इस बिजनेस से महीने के 50,000 रुपए से 1 लाख रुपए की कमाई आसानी से की जा सकती है। यह आंकड़ा समय के साथ बढ़ता जाता है ।
- अभी के समय में स्कूल द्वारा अभिभावकों से मोटी रकम वसूली जाती है और अच्छी फैसिलिटी के नाम पर भी अच्छी कमाई की जा सकती है।
- ऐसे में सही समय पर इस बिजनेस को शुरू किया जा सकता है और कुछ लाख रुपए निवेश करके इस बिजनेस से बहुत अच्छी कमाई की जा सकती है। यह व्यापार एक तरीके से कभी बंद ना होने वाला बिजनेस होता है।
More details Diwali essay for kids
किड्स प्ले स्कूल से संबंधित कुछ जरूरी बातें
- किड्स स्कूल सिर्फ व्यापार नहीं होता है। अगर किसी को छोटे बच्चों से लागवा नहीं है, तो उसे इस व्यापार से दूर रहना चाहिए। क्योंकि छोटे बच्चों की देखभाल करना और उन्हें पढ़ाना बहुत जिम्मेदारी वाला काम होता है।
- किड्स प्ले स्कूल की शुरुआत करना बहुत जिम्मेदारी का काम होता है, क्योंकि कई बार बच्चे स्कूल से निकल तो जाते है, पर वह घर नहीं पहुंच पाते हैं। ऐसे में यह स्कूल की जिम्मेदारी होती है, कि बच्चा सिर्फ अभिभावक या किसी जानकार व्यक्ति के साथ ही घर जाए। बच्चों की सुरक्षा के लिए व्यक्ति को अपने प्ले स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड तथा सीसीटीवी कैमरा की व्यवस्था अवश्य रखनी होगी।
- प्ले स्कूल एक लंबा चलने वाला बिजनेस होता है। जिसकी शुरुआत कम धैर्य रखने वाले व्यक्ति नहीं कर सकते है। इस व्यापार की शुरुआत व्यक्ति को तभी करनी चाहिए। जब वह इसमें अच्छे पैसे निवेश कर सके और धैर्य रखकर कमाई कर सके।
- शिक्षक और कर्मचारी को तनख्वाह पर रखते वक्त कोई भी जल्दबाजी नहीं दिखानी चाहिए। उन्हीं व्यक्ति को रखना चाहिए। जिन पर आपको भरोसा होगा किसी भी कर्मचारी या शिक्षक को काम पर रखने से पहले उनके दिए गए, डीटेल्स अवश्य वेरीफाई करवा लेना चाहिए।
- व्यक्ति को अपने प्री स्कूल में समय-समय पर कुछ कुछ कार्यक्रम करवाते रहना चाहिए। जिससे बच्चों की एक्टिविटी होती रहे। इससे बच्चे पढ़ेंगे भी और जब उनके खेलने का समय होगा तो खेलेंगे भी।
- व्यक्ति को शुरुआती समय में अभिभावक से ज्यादा चार्ज नहीं लेना चाहिए और जितना हो सके अपनी तरफ से अच्छा देने की कोशिश करनी चाहिए।
किड्स प्ले स्कूल खोलने के लिए जरूरी रजिस्ट्रेशन और लाइसेंस
- किड्स प्ले स्कूल या प्राइमरी स्कूल की शुरुआत करने के लिएव्यक्त को कम से कम 3 लोगों की आवश्यकता होगी। किड्स प्ले स्कूल के लिए एक ट्रस्ट या संस्था होनी जरूरी होती है।
- अगर व्यक्ति फ्रेंचाइजी लेकर इस बिजनेस की शुरुआत करना चाहता है, तो हो सकता है उसको इस चीज की आवश्यकता ना हो।
- वहीं अगर व्यक्ति विस्तार में जानना चाहता है, कि प्ले स्कूल खोलने के लिए उसको किन-किन लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता होगी, तो इसके लिए वह किसी जानकार व्यक्ति से संपर्क करके जानकारी प्राप्त सकते हैं।
- स्कूल की फ्रेंचाइजी लेकर इस बिजनेस को शुरू करने पर फ्रेंचाइजी देने वाले ही व्यक्ति को बता देंगे कि उनको कौन से दस्तावेज की आवश्यकता होगी।