info

OLA UBER Me Car Kaise Lagaye: Registration Process (ओला उबर में कार कैसे लगाये)

आज के समय में इतनी भागदौड़ भरे शहरों में एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने मे बहुत ज्यादा समय लग जाता है जिससे हमारे काम में देरी हो जाती है। इस परेशानी दूर करने के लिए व्यक्ति द्वारा Ola से मिनटों में Ola Cab Book की जा सकती है।

आज के समय में बिज़नेस करने के बहुत से क्षेत्र मौजूद है। व्यक्ति अपनी सुविधा अनुसार किसी ऐसे क्षेत्र को चुन सकता है। जिससे कोई व्यक्ति अच्छा पैसा कमा सकता है। Ola और Uber के द्वारा भी व्यक्ति अपनी कार या बाइक लगाकर पैसे कमा सकते है।

OLA में कार लगाने का तरीका

अगर किसी व्यक्ति को Ola में गाड़ी की लगानी,है तो पहले व्यक्ति को Ola में कार लगाने का तरीका आना चाहिए। उसके बाद ही वह अपनी कार को Ola के साथ जोड़ सकेंगे। Ola में कार लगाने के लिए व्यक्ति को कुछ निर्देशों का पालन करना होगा। जोकि नीचे दिए गए निर्देशों को फॉलो करके Ola में कार लगाई जा सकती है।

  • व्यक्ति द्वारा इसमें अपनी नई या पुरानी कार भी लगाई जा सकती है। बस व्यक्ति की कार अच्छी स्थिति में होना चाहिए।
  • अगर व्यक्ति द्वारा अपनी कार के लिए ड्राइवर रखा जाएगा। तो उसके पास कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस ज़रुर होना अनिवार्य होगा।
  • यदि व्यक्ति द्वारा अपनी कार को खुद Owner के रूप में चलाई जाएगी। तो लाइसेंस का होना ज़रुरी नहीं होगा।

OLA में कार लगाने के लिए जरूरी दस्तावेज  (List of Mandatory Documents)

Ola में अपनी कार को लगाने के लिए व्यक्ति के पास नीचे दिए गए ज़रुरी डाक्यूमेंट्स होना अनिवार्य होगा।

  • यदि व्यक्ति Ola Cabs में कार को एक ड्राइवर के तौर पर अटैच कर रहा है, तो व्यक्ति का कमर्शियल ड्राइविंग लाइसेंस लगेगा और इसके साथ ही एड्रेस प्रूफ, आईडी प्रूफ, पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफ़िकेट भी होना अनिवार्य होगा।
  • लेकिन यदि व्यक्ति एक Owner के रूप में अपनी कार को Ola से अटैच कर रहा है, तो इसके लिए सर्विस टैक्स रजिस्ट्रेशन सर्टिफ़िकेट व्यक्ति के पास होना अनिवार्य होगा।
  •  व्यक्ति का जो सर्विस टैक्स रजिस्ट्रेशन सर्टिफ़िकेट होगा। उसके आधार पर ही व्यक्ति अपना नया चालू खाता खुलवा सकेंगे।

OLA के साथ बिजनेस करने का तरीका (How to Do Business with Ola)

Ola में बिज़नेस करने के लिए व्यक्ति को नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। इसके द्वारा व्यक्ति Ola में अपनी कार लगा सकेंगे और पैसे कमा सकेंगे। 

  • ऊपर बताये गए डाक्यूमेंट्स इकट्ठा करने के बाद आप नज़दीकी Ola Cabs ऑफ़िस में कांटेक्ट करना होगा।
  • आवेदक की कार से सम्बन्धित जितने भी डाक्यूमेंट्स है। उन्हें आवेदक को Ola Cabs के ऑफ़िस में सबमिट करना होगा और वहां पर आवेदक को अपनी कार को ले जाना होगा। Ola Cabs के स्टाफ द्वारा  आवेदक की कार की स्थिति को चेक किया जाएगा।
  • इसके बाद यदि आवेदक की कार का वेरिफिकेशन सही होता है, तो आवेदक को कंपनी से एक ओला कैब ऐप फीचर (Ola Cab App Feature) का नया फोन दिया जाएगा।
  • इसके बाद आवेदक को एक नया बैंक अकाउंट ओपन करना होगा। जिसके लिए कुछ Document की आवश्यकता होगी।
  • इसके बाद आवेदक की कार Ola Cabs के साथ अटैच हो जाएगी। उसके बाद आवेदक इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।

Process to become Zomato delivery boy

OLA के साथ कार को अटैच करने का तरीका

Ola में कार अटैच करने के लिए आवेदक को एक फॉर्म भरना होगा। उसके बाद आवेदक अपनी कार को Ola से अटैच कर सकेंगे।

  • सबसे पहले आवेदक को इस वेबसाइट Partners.Olacabs.Com  पर जाना होगा।
  • यहाँ आवेदक को एक फॉर्म मिलेगा उसे पूरा सही से भरना होगा।
  • Enter Your Full Name – यहां आवेदक को अपना पूरा नाम एंटर करना होगा।
  • Enter Your Phone Number – आवेदक को अपना फोन नम्बर एंटर करना होगा।
  • Enter City – यहां आवेदक को अपने शहर का नाम जिस शहर में आवेदक Ola Car लगा रहा होगा उसे भरना होगा।
  • Submit Your Application – अब फॉर्म में पूरी जानकारी को भर देने के बाद सबमिट पर क्लिक करना होगा।
  • आवेदक Toll Free Helpline 18004193535 पर कॉल करके भी इसकी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।

UBER के साथ बिजनेस करने का तरीका

Uber के साथ बिज़नेस करने के लिए व्यक्ति को कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। उसके बाद व्यक्ति इससे जुड़  सकेंगे और पैसे कमा सकेंगे।

  • आवेदक की कार अच्छी स्थिति में होना अनिवार्य होगा।
  • कार T-permit की होनी चाहिए। Uber में Yellow Number प्लेट की गाड़ी मतलब कमर्शियल गाड़ी को चलाने की ही परमिशन होना अनिवार्य होगा।
  • पांच साल से ज्यादा पुरानी कार को आवेदक Uber में नहीं लगा सकते।
  • कंपनी द्वारा आवेदक को एक स्मार्टफोन दिया जाएगा जिसमें Uber ऐप इंस्टॉल होगा।
  • Uber Cab के जो कर्मचारी होंगे उनके द्वारा आवेदक को कंपनी की गाइडलाइन और ऑफर की जानकारी प्रदान की जाएगी।
  • इन सबके बादआवेदक को बैंक में अपना खाता खुलवाना होगा।
  • इसके बाद आवेदक अपनी कार को Uber के साथ जोड़ सकेंगे।

Uber में कार लगाने के लिए आवश्यक दस्तावेज (List of Required Documents)

अगर आवेदक Uber में कार लगा रहा है तो इसके लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज़ों को लगाना होगा, जो कि नीचे दिया गया अनुसार है: –

  • पैन कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • वैलिड कार आरसी बुक
  • टूरिस्ट परमिट
  • फिटनेस सर्टिफिकेट
  • कार के इनश्योरेन्स पेपर
  • पुलिस वेरिफिकेशन
  • कार के ओरिजनल कागज

Check: Urban Company कैसे ज्वाइन करें?

Uber में कार अटैच करने का तरीका

Uber के साथ व्यक्ति अपनी कार जोड़कर भी पैसे कमा सकते है। यदि व्यक्ति Uber में अपनी कार को जोड़कर पैसे कमाना चाहता है तो व्यक्ति को नीचे की स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

  • सबसे पहले आवेदक को Uber की ऑफिसियल वेबसाइट www.Uber.Com पर जाकर रजिस्टर करना होगा
  • यहाँ आवेदक को जो रजिस्टर फॉर्म प्राप्त होगा उसे सही-सही पूरा भरना होगा।
  • First Name/ Last Name – इसमें अपना पूरा नाम भरना होगा।
  • Email –यहां आवेदक को अपना ईमेल एड्रेस इंटर करना होगा।
  • Phone Number – यहां आवेदक को फोन नम्बर डालना होगा।
  • Password – आवेदक जो भी पासवर्ड डालना चाहता है उसे यहां एंटर करना होगा।
  • City – आवेदक को शहर का नाम इंटर करना होगा।
  • Invite Code – यहाँ आवेदक जो भी कोड देना चाहता है वह दे सकते है यह ऑप्शनल होगा।
  • Submit – पूरा फॉर्म भरने के बाद आख़िरी में सबमिट पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आवेदक का फॉर्म सबमिट हो जाएगा और वह अपनी कार को Uber में लगा सकेगा।

जनसंख्या इतनी बढ़ गई है कि व्यक्ति को एक जगह से दूसरी जगह पर जाने के लिए सबसे पहले भीड़ का सामना करना पड़ता है। उसके बाद ही व्यक्ति किसी गाड़ी को बुक कर सकता है। ऐसे समय में Ola और Uber Cab द्वारा व्यक्ति की मदद की जाती है। यह Cab कुछ ही समय में दिए गए पते पर पहुंच जाती है। यदि किसी भी व्यक्ति में भी ड्राइविंग करने का गुण है और उसके पास कार है, तो वह अपने इस गुण का प्रयोग करके अच्छी इनकम कर सकता है।

FAQs

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने में कितना समय लगता है?

रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी करने में कम से कम 2 घंटे का समय लग सकता है। इसके साथ ही किसी और कारण से यह समय कम ज्यादा भी हो सकता है।

ओला और उबर में रजिस्ट्रेशन करने के लिए व्यक्ति को कितना चार्ज देना होगा?

ओला और उबर में कार लगाने के लिए और रजिस्ट्रेशन करने के लिए व्यक्ति को किसी भी प्रकार के चार्ज को देने की आवश्यकता नहीं होती है। व्यक्ति के पास एक एंड्रॉयड स्मार्टफोन होना और साथ ही डाटा कनेक्शन होना जरूरी होगा।

क्या ओला और उबर में बिना ड्राइवर के कॉल लगा सकते हैं?

ओला और उबर में कार लगाने के लिए व्यक्त के पास ड्राइवर होना आवश्यक होगा। बिना ड्राइवर के व्यक्ति ओला में कार नहीं लगा सकते हैं।

ओला में क्या व्यक्ति अपनी पुरानी कार को लगा सकते हैं?

यदि व्यक्ति की कार अच्छी कंडीशन में है, तो वह अपनी पुरानी कार भी ओला में लगा सकते हैं।

Simeran Jit

Simeran has over 5 years of experience in content writing. She has been a part of the Edudwar Content Team for last 4 years. She holds her expertise in writing about festivals and government schemes. Other than her profession, she has a great interest in dance and music.

Related Articles

29 Comments

  1. Hii sir mujha car lagani h ola ya Uber ma Mera gadi Tata Altroz h gadi chali Hui ha 24000 km one year old h

  2. Hi meri Mahendra kuv100 6 sitter petrol 2016 ka model hai or 31000 km challi huwi hai kya me apni car rakh sakte hai

  3. Mujhe apni wagon r cng company fitted ola main lagani hai 2012 model hai gaadi bilkul ok hai saaf bhi hai

  4. Mera ola app Nahin chal raha hai main ID login nahin kar pa raha hun kya aap mera madad Karenge

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button