info

सहारा इंडिया का पैसा कब मिलेगा – सहारा इंडिया पैसे का भुगतान कब करेगा (Good News)

2012 में भारत में सहारा इंडिया परिवार योजना की वजह से काफी सारा घमासान मच गया था; इसका एकमात्र कारण यही था कि सहारा इंडिया परिवार की ओर से चलाई जा रही बचत योजनाओं पर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) द्वारा काफी ज्यादा शिकंजा कस दिया गया था।

सहारा इंडिया चिटफंड कंपनी इस समय निवेशकों का पैसा नहीं दे पा रही है जिस वजह से सहारा इंडिया के सीईओ सुब्रत राय पर सुप्रीम कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा है। इसी मुकदमे के कारण 1 वर्ष से ज्यादा समय तक उन्हें जेल के अंदर भी रहना पड़ा था। इस मुकदमे के अनुसार सेबी सहारा खाते में 25700 करोड रुपए जमा करना होंगे।

Sahara Refund Portal: Apply Online

Good News for Sahara Investors:

According to the Supreme Court of India, Sahara Group will be allocated Rs. 5,000 crores out of RS 24,000 crore deposited by the group with SEBI. The amount will be disbursed for the repayment of dues of Sahara Investors.

According to Union Home Minister Amit Shah, 10 Crore Sahara investors will get their money with interest.

Sahara India ka Paisa Kab Tak Milega in 2023?

पूरे उत्तर भारत में सहारा इंडिया परिवार के द्वारा चलाए जाने वाले चिटफंड कंपनी के जरिए बहुत सारी योजनाएं चलाई जा रही है; तथ्यों के अनुसार कंपनी लोगों से पैसा तो ले रही है परंतु कंपनी अपने निवेशकों की स्थिति के अनुरूप पैसा लौटा नहीं पा रही है, जिसका सीधा असर कंपनी के निवेशकों एवं कंपनी पर ही पड़ रहा है।

भले ही 2020 अप्रैल में कुछ निवेशकों का पैसा लौटाने का भरोसा कंपनी के द्वारा दिलाया गया था जिसके बाद कंपनी के ही द्वारा बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए जाने की खबरें भी थी जिसमें पैसे के भुगतान को लेकर बातें दर्शाई गई थी।

अभी जो स्थिति है; उसके अनुसार अगले कुछ महीनों में पता चल जाएगा कि सहारा इंडिया परिवार देश के सभी जिलों में अपने निवेशकों को भुगतान का पैसा लौटा पाएगा या नहीं अधिक जानकारी के लिए सहारा एजेंट एवं सहारा की शाखा के प्रबंधक से संपर्क करके जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

पैसा ना वापस करने का कारण

पैसा लौटाने का एक यह कारण बताया जा रहा है कि सहारा इंडिया परिवार की चिटफंड कंपनी का 24000 करोड रुपए से ज्यादा पैसा सेबी सहारा खाते हैं फंसा हुआ है जिस वजह से स्थिति ज्यादा खराब हो गई है और निवेशकों को भुगतान करना भी कंपनी के द्वारा मुश्किल हो गया है। अभी सुप्रीम कोर्ट ने भी इस कंपनी के तमाम बैंक खातों के लेन-देन पर रोक लगा दी है; जिस कारण पैसा बैंक खातों में भी फस गया है कंपनी बहुत सारी फाइनेंशियल संकट से इस समय जूझ रही है और पासबुक की मची और की अवधि पूरी हो जाने के बाद भी वह भुगतान नहीं कर पा रही है।

इसके अलावा दूसरा कारण यह है कि नए निवेशक कंपनी के साथ नहीं जुड़ रहे हैं और वह बचत योजनाओं में धन जमा करने से भी कतरा में लग गए हैं, जिस वजह से नए खाते नहीं खुल पा रहे और कंपनी के पास अपनी कंपनी को चलाने के लिए पर्याप्त मात्रा में धन नहीं मिल रहा है।

सहारा इंडिया पेमेंट ना होने की स्थिति में नया खाता खोलना चाहिए या नहीं?

सभी कंपनियां इस वक्त काफी बुरे दौर से गुजर रही हैं इसलिए यही सलाह दी जा रही है कि इस प्रकार की चिटफंड कंपनियों में कम से कम निवेश किया जाए या ना ही निवेश किया जाए क्योंकि यह कंपनियां अभी भुगतान संकट के चलते पैसा नहीं दे पा रही और कहीं ना कहीं लोगों के पैसे कंपनियों में फस रहे हैं।

क्या सहारा इंडिया कंपनी पर भरोसा किया जा सकता है कि वह पैसा दे देंगे?

सहारा इंडिया पैसा कब देगी इसके बारे में कुछ भी अभी कहना मुश्किल है क्योंकि कंपनी में अप्रैल में भी निवेशकों को भरोसा दिलाया था परंतु वह अपना भरोसा कायम रखने में काफी नाकामयाब साबित हुए थे।  कंपनी के इतिहास के मुताबिक कंपनी पिछले 40 साल से इसी क्षेत्र में काम कर रही है इसलिए कंपनी को भले ही भरोसेमंद ठहराया जा रहा है परंतु कुछ एजेंटों की लापरवाही के चलते कंपनी को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा है और इसकी कई शाखाएं सही तरीके से काम भी नहीं कर रही हैं।

पूरे उत्तर भारत में यह एक काफी बड़ी कंपनी है परंतु अभी की स्थिति के कारण इस कंपनी के ऊपर लोग भरोसा करने से कतरा रहे हैं; यदि निवेशकों के पैसे समय पर वापस कर दिए जाएं तो इससे दुबारा से भरोसा कायम हो जाएगा क्योंकि यह काफी बड़ी कंपनी है।

सहारासेबी (Sahara-SEBI) विवाद

सहारा की कई सारी बचत योजनाओं को लेकर सेबी के द्वारा चलाई जा रही है जिसमें कई प्रकार की गड़बड़ियां सामने निकल कर आई है। जिसके कारण रियल स्टेट बांड योजना को सेबी के द्वारा पूरी तरह से बंद कर दिया गया है एवं निवेश किए गए पैसे को भी सीधी में जमा करवाने का आदेश दे दिया गया था; इसी वजह से पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट में चला गया था। मामला कोर्ट में जाने के पश्चात सहारा इंडिया परिवार ने सेबी खाता में 24000 करोड रुपए जमा करवा दिए थे परंतु सेबी ने इस रकम को देश की गरीब जनता एवं निवेशकों को वापस नहीं किया जिस कारण आम जनता में सेबी की भी छवि काफी खराब हो चुकी है।

अभी भी इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में काफी लंबा केस चल रहा है जिस वजह से विवाद खत्म होने की अभी तक कोई संभावना नहीं है। तथ्यों को पूरी तरह से जांच करने के बाद यही कहा जा सकता है कि यह विवाद तभी खत्म हो पाएगा जब सुप्रीम कोर्ट के द्वारा कोई कठिन फैसला लिया जाएगा इसीलिए निवेशकों को फैसले की प्रतीक्षा करनी ही पड़ेगी।

सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉरपोरेशन एवं सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन के मामले में सहारा इंडिया की स्टेटमेंट

जहां सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉरपोरेशन एवं सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन के द्वारा जुटाए गए धन को लेकर निवेशकों में उथल-पुथल है वहीं दूसरी तरफ सहारा बैंक अपने 95% से अधिक निवेशकों को पैसा वापस कर चुकी है ऐसे दावे किए जा रहे हैं। परंतु इसके अभी तक कोई भी प्रमाण नहीं मिल पाई है इसलिए यह नहीं कहा जा सकता है कि सहारा इंडिया में भुगतान कर दिया है।

क्‍या अन्‍य योजनाओं में जमा पैसे का भुगतान सहारा इंडिया समूह द्वारा किया जा रहा है?

इस समय सहारा इंडिया के हालात इतने ज्यादा बुरे हैं कि उनके द्वारा जो दर्जनों की संख्या में बचत योजनाएं चलाई जा रही हैं उनका भुगतान भी पिछले 5 सालों से नहीं किया जा रहा है; जिसकी वजह से निवेशक भी खुद को ठगा सा महसूस करते हैं और सहारा पर लोगों का भरोसा खत्म होता जा रहा है। आम लोग इस कंपनी में नए खाते खुलवाने से कतरा रहे हैं और निवेशकों द्वारा भी भुगतान ना होने की वजह से खाते शुरू नहीं किए जा रहे।

Simeran Jit

Simeran has over 5 years of experience in content writing. She has been a part of the Edudwar Content Team for last 4 years. She holds her expertise in writing about festivals and government schemes. Other than her profession, she has a great interest in dance and music.

Related Articles

123 Comments

  1. Modi ji Pranam aapse aagrah hai ki Mere Sahara Bank Mein Paisa Hai vah Nahin de rahe hain बार-बार office Jaate Hain lekin Koi date per date Dete Hain Main teen Sal se Daud rahi hun Mere Pati nahin hai mujhe bahut dikkat ho rahi hai please Modi ji Mera Paisa dilva dijiye

  2. सरकार कोई कदम नहीं उठाया है कि आखिर कब तक हम गरीब जनता को भूगतान होगा
    मोदी जी से नमर निवेदन है की आप कोई फैसला ले

    1. Sir Aap please sabhi khata dharko ka paisa lauta di kyoki bahut jarurat hai sabhi ko apne paiso ki aakhir log apna paisa bank main jma karti hi kyu hai isiliya na ki unka paisa samay par unke kam aa sake jab unka paisa unke hi kam nNi aa payega to log apna paisa aapke jma hi kyu karege aap logo se hath jodhkar parthna hai ki sabhi ka paisa unko lauta do

  3. मैंने सहारा में पैसा जमा किया है लेकिन अभी पेमेनट नहीं कर रहा है मैं क्या करूँ

  4. plese sahara group – HM GARIBO KA PAISA TURANT WAPAS KAR DO.
    EK EK PAISA PET KATKAR BACHAYA THA KI BURAPE ME KAM AAEGA. MODI JI AAP HI SEBI SE BAT KARKE WAPAS KARWA SAKTE HAI.
    SO PL. MODI JI JALD SE JALD PAISA WAPAS KARWA DIJIE

    1. सभी आदरणीय से अनुरोध और सुझाव है कि सहारा इण्डिया और सेबी अधिकारी दोनों के संयुक्त देखरेख में भारत के जमाकर्ताओं का भुगतान कराने का आशिर्वाद प्रदान करें । सहारा इंडिया में जमा सम्पूर्ण स्कीमों के पैसे को चाहे मैच्योरिटी हो या ना हो भुगतान करवा दिया जाय । और अपनि कानूनी प्रक्रिया चलाते रहें जो न्यायालय का आदेश हो उसपर अमल हो ।कि सहारा इंडिय नया व्यवसाय करें या ना करें ।

      1. Anil Kumar nai Rewa MP se mera Sahara ka Paisa majority pura hokar 1 sal Ho Gaya tabiyat kharab chalta hai abhi tak main Jyoti nahin mila haiJald bahut jaruri hai jaldi se jaldi mein Jyoti ka Paisa dilva dijiye

  5. Mere vi paise fase huwe h ab to modi ji hi kuch kar sakte bharosha h mujhe modi ji pe

  6. Mera paisa sahara India me fasa h kya sarkar hum garibo ki sahayata kregi ya sarkar v aise chor de gi ab modi ji hi ko koi atal faisla lena hoga

  7. pichle 9-10 year se sahara ki office me dhakke kha khakar thak chuka hu mere paise nai de rahahe sahara india kese karte he yaar ye log paise dene ka aaya to bada dhokha kar diya

    sahara india me kabbi paise nai rakhne chahiye

  8. Pita Ji ki Death ho gyi h. Ab hmre pas paise ane ka koi asra nhi h meri sadi ki date rkhkhi ja chuki h kripya mera paisa sahara company wapas Dede plz 👏🏼

  9. माननीय सुप्रीम कोर्ट द्वारा कोई रास्ता निकाले जिससे गरीबो का जमा धन वापस हो जाए।

    1. Mera paisa nahi de rahi hai agent jama karate samay bolte hai sahara paisa nahi degi to hum denge ab bhag gay sale

  10. Please pay my amount I had deposited hardly.my daughter had younger & I want to married her but my haven’t money I request from our government of m.p. and central government to take any action for to do so.

    1. Mere paise dede sahara walo beti ki shaadi krni h😥😢😡😡 modi ji kuchh jatan karo garib janta ke liye
      Sahara ke sare egent bhaag gye kuchh jhoot bolte hain sab kutte hai
      Kisi ki majburi nahi smjh rahe hain
      Ab to modi ji hi nikaalenge koi achha sa solution please modi ji help karo gareeb janta ki🙏🙏

  11. माननीय नरेंद्र मोदी जी से आग्रह करता हूँ सभी गरीबों का पैसा जल्द से जल्द लौटा दें।तभी आप गरीब के मसीहा होगें।

  12. Respected shreemaan modi ji
    Sadar vandan
    Sahara india mejamakartayon ka bahut badi dhanrashi aatki padi h
    Jisse sabhi ko bahut bahut…….
    Pareshni ho rahi h.log aakramak ho rahe h .nirasha ke karan,aatmasammn
    Bachane ke liye aatmhatya karne jaise halat hote ja rahe h.please hum sabki madad kar anughrahit karvaye.

  13. हमारा पैसा लौटा दो पैसे की बहुत जरूरत है मुझे प्लीज मोदी जी आप ही कुछ करें गरीबों का पैसा गरीबों तक पहुंचाएं

  14. सहारा इंडिया परिवार से निवेदन है कि हमें किसी का पैसा देना है इसलिए कृपया करके जल्दी से जल्दी पैसा का इंतजाम करे

  15. sir jab ac holder mar jayega tab sahara pament karega kya sahara me kewal garibo ka paisa jama hai jo daly majduri karte hai sarkar kya kar rahi hai sahara se paisa kyu nahi dilwa rahi

  16. Paise dila do.. free k nhi mang rahe kud k maang rahe hai… Garibo ko paresaan Mt karo

  17. Mujhe Garib ko Paisa Dil bhav Sarkar se yah gujarish hai Sahara ne Paisa ham log ko Paisa nahin de raha hai supreme Court se yahi gujarish hai ki sakht sakht faisla leke Sahara se Paisa Dilwale

  18. Plz hamare paise dilwao kaise bhi Karke bhut jaruri hai rent ke paise bhi dena mushkil ho jaata hai

  19. मेने डेली जमा कर कर के सहारा इंडिया में पैसा जमा किया था दो साल हो चुके है मुझे मेरे पैसे बापिस नहीं मिले है में कई बार सहारा इंडिया के ऑफिस जा चूका हूँ मुझे 2-4 महीनो का कहकर बापिस भेज देते है मेरा पैसा अभी तक मुझे नहीं मिला सरकार को गरीबो के पैसे जल्दी वापिस करवाने चाहिय

  20. में सहारा के आफिस में कही बार जा चुका हूं मुजे 3-4 महीने बोल कर वापस लौटा दिया जा रहा है 4-5 साल ही गये है पेमेंट नही किया मुजे भारत सरकार क्या कर रही है ऐसे कोई धंधा करता है भारत की जनता है पैसे इकटे करते है एजेंट पैसा लौटने के वक्त मना कर देते है इन पर करवाई होनी चाइये

  21. सुप्रीम कोर्ट और सेबी को सोचना चाहिए गरीबो का पैसा है और हमारी सरकार को भी सोचना चाहिए क्या हालत है गरीबो के आप लोग नही समझ सकते किसी नेअपनी बेटी की शादी के लिए किसी ने बच्चो की पढ़ाई के किसी ने घर बनवाने के लिए औऱ इसमे केवल और केवल गरीबो का पैसा है आप सभी से हाथ जोड़कर निवेदन है कि इसका जल्द से जल्द इसका कोई हल निकालने का प्रयास करे। 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏

      1. Sar namaskar hamare papa dukaan se paise jama karte the hamari dukaan Chhota hai sar ham bahut pareshani se jama karte the aur agent bola tha paise nahin dega to ham denge agent ke bharose per Paisa jama karke sar phas gaye hain hamari syster ka shaadi hai ise shaadi karenge sar aap hi bataiye please help sir

      2. SBI sarkaar Sahara SB milkar pablik ka paisa hazam Karna chahte hai lakhanaw phuche sabhee nivesh karta Bina hangama ke kucha nahe hone wala 12 Saal ho gaya 20 karor log pedet hai presaan hai Jo Garib log hai

    1. Sahara india jhanjharpur district madhubani Bihar pin number 847403hai maturity ke bad bhugtan nahi kar rahe hai reginal manager and branch manager and Sahara agent ramchanadar sah jama karta ko bina intest ko fd sartificate ka transfer apne nam par aur pariwar ke sadesyo ke nam par kara rahe hai I Am dileep kumar mandal jhanjharpur navtol

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button