सहारा इंडिया का पैसा कब मिलेगा – सहारा इंडिया पैसे का भुगतान कब करेगा (Good News)

2012 में भारत में सहारा इंडिया परिवार योजना की वजह से काफी सारा घमासान मच गया था; इसका एकमात्र कारण यही था कि सहारा इंडिया परिवार की ओर से चलाई जा रही बचत योजनाओं पर सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया (SEBI) द्वारा काफी ज्यादा शिकंजा कस दिया गया था।

सहारा इंडिया चिटफंड कंपनी इस समय निवेशकों का पैसा नहीं दे पा रही है जिस वजह से सहारा इंडिया के सीईओ सुब्रत राय पर सुप्रीम कोर्ट में मुकदमा भी चल रहा है। इसी मुकदमे के कारण 1 वर्ष से ज्यादा समय तक उन्हें जेल के अंदर भी रहना पड़ा था। इस मुकदमे के अनुसार सेबी सहारा खाते में 25700 करोड रुपए जमा करना होंगे।

Sahara Refund Portal: Apply Online

Good News for Sahara Investors:

According to the Supreme Court of India, Sahara Group will be allocated Rs. 5,000 crores out of RS 24,000 crore deposited by the group with SEBI. The amount will be disbursed for the repayment of dues of Sahara Investors.

According to Union Home Minister Amit Shah, 10 Crore Sahara investors will get their money with interest.

Sahara India ka Paisa Kab Tak Milega in 2023?

पूरे उत्तर भारत में सहारा इंडिया परिवार के द्वारा चलाए जाने वाले चिटफंड कंपनी के जरिए बहुत सारी योजनाएं चलाई जा रही है; तथ्यों के अनुसार कंपनी लोगों से पैसा तो ले रही है परंतु कंपनी अपने निवेशकों की स्थिति के अनुरूप पैसा लौटा नहीं पा रही है, जिसका सीधा असर कंपनी के निवेशकों एवं कंपनी पर ही पड़ रहा है।

भले ही 2020 अप्रैल में कुछ निवेशकों का पैसा लौटाने का भरोसा कंपनी के द्वारा दिलाया गया था जिसके बाद कंपनी के ही द्वारा बड़े-बड़े होर्डिंग लगाए जाने की खबरें भी थी जिसमें पैसे के भुगतान को लेकर बातें दर्शाई गई थी।

अभी जो स्थिति है; उसके अनुसार अगले कुछ महीनों में पता चल जाएगा कि सहारा इंडिया परिवार देश के सभी जिलों में अपने निवेशकों को भुगतान का पैसा लौटा पाएगा या नहीं अधिक जानकारी के लिए सहारा एजेंट एवं सहारा की शाखा के प्रबंधक से संपर्क करके जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

पैसा ना वापस करने का कारण

पैसा लौटाने का एक यह कारण बताया जा रहा है कि सहारा इंडिया परिवार की चिटफंड कंपनी का 24000 करोड रुपए से ज्यादा पैसा सेबी सहारा खाते हैं फंसा हुआ है जिस वजह से स्थिति ज्यादा खराब हो गई है और निवेशकों को भुगतान करना भी कंपनी के द्वारा मुश्किल हो गया है। अभी सुप्रीम कोर्ट ने भी इस कंपनी के तमाम बैंक खातों के लेन-देन पर रोक लगा दी है; जिस कारण पैसा बैंक खातों में भी फस गया है कंपनी बहुत सारी फाइनेंशियल संकट से इस समय जूझ रही है और पासबुक की मची और की अवधि पूरी हो जाने के बाद भी वह भुगतान नहीं कर पा रही है।

इसके अलावा दूसरा कारण यह है कि नए निवेशक कंपनी के साथ नहीं जुड़ रहे हैं और वह बचत योजनाओं में धन जमा करने से भी कतरा में लग गए हैं, जिस वजह से नए खाते नहीं खुल पा रहे और कंपनी के पास अपनी कंपनी को चलाने के लिए पर्याप्त मात्रा में धन नहीं मिल रहा है।

सहारा इंडिया पेमेंट ना होने की स्थिति में नया खाता खोलना चाहिए या नहीं?

सभी कंपनियां इस वक्त काफी बुरे दौर से गुजर रही हैं इसलिए यही सलाह दी जा रही है कि इस प्रकार की चिटफंड कंपनियों में कम से कम निवेश किया जाए या ना ही निवेश किया जाए क्योंकि यह कंपनियां अभी भुगतान संकट के चलते पैसा नहीं दे पा रही और कहीं ना कहीं लोगों के पैसे कंपनियों में फस रहे हैं।

क्या सहारा इंडिया कंपनी पर भरोसा किया जा सकता है कि वह पैसा दे देंगे?

सहारा इंडिया पैसा कब देगी इसके बारे में कुछ भी अभी कहना मुश्किल है क्योंकि कंपनी में अप्रैल में भी निवेशकों को भरोसा दिलाया था परंतु वह अपना भरोसा कायम रखने में काफी नाकामयाब साबित हुए थे।  कंपनी के इतिहास के मुताबिक कंपनी पिछले 40 साल से इसी क्षेत्र में काम कर रही है इसलिए कंपनी को भले ही भरोसेमंद ठहराया जा रहा है परंतु कुछ एजेंटों की लापरवाही के चलते कंपनी को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा है और इसकी कई शाखाएं सही तरीके से काम भी नहीं कर रही हैं।

पूरे उत्तर भारत में यह एक काफी बड़ी कंपनी है परंतु अभी की स्थिति के कारण इस कंपनी के ऊपर लोग भरोसा करने से कतरा रहे हैं; यदि निवेशकों के पैसे समय पर वापस कर दिए जाएं तो इससे दुबारा से भरोसा कायम हो जाएगा क्योंकि यह काफी बड़ी कंपनी है।

सहारासेबी (Sahara-SEBI) विवाद

सहारा की कई सारी बचत योजनाओं को लेकर सेबी के द्वारा चलाई जा रही है जिसमें कई प्रकार की गड़बड़ियां सामने निकल कर आई है। जिसके कारण रियल स्टेट बांड योजना को सेबी के द्वारा पूरी तरह से बंद कर दिया गया है एवं निवेश किए गए पैसे को भी सीधी में जमा करवाने का आदेश दे दिया गया था; इसी वजह से पूरा मामला सुप्रीम कोर्ट में चला गया था। मामला कोर्ट में जाने के पश्चात सहारा इंडिया परिवार ने सेबी खाता में 24000 करोड रुपए जमा करवा दिए थे परंतु सेबी ने इस रकम को देश की गरीब जनता एवं निवेशकों को वापस नहीं किया जिस कारण आम जनता में सेबी की भी छवि काफी खराब हो चुकी है।

अभी भी इस मामले पर सुप्रीम कोर्ट में काफी लंबा केस चल रहा है जिस वजह से विवाद खत्म होने की अभी तक कोई संभावना नहीं है। तथ्यों को पूरी तरह से जांच करने के बाद यही कहा जा सकता है कि यह विवाद तभी खत्म हो पाएगा जब सुप्रीम कोर्ट के द्वारा कोई कठिन फैसला लिया जाएगा इसीलिए निवेशकों को फैसले की प्रतीक्षा करनी ही पड़ेगी।

सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉरपोरेशन एवं सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन के मामले में सहारा इंडिया की स्टेटमेंट

जहां सहारा इंडिया रियल एस्टेट कॉरपोरेशन एवं सहारा हाउसिंग इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन के द्वारा जुटाए गए धन को लेकर निवेशकों में उथल-पुथल है वहीं दूसरी तरफ सहारा बैंक अपने 95% से अधिक निवेशकों को पैसा वापस कर चुकी है ऐसे दावे किए जा रहे हैं। परंतु इसके अभी तक कोई भी प्रमाण नहीं मिल पाई है इसलिए यह नहीं कहा जा सकता है कि सहारा इंडिया में भुगतान कर दिया है।

क्‍या अन्‍य योजनाओं में जमा पैसे का भुगतान सहारा इंडिया समूह द्वारा किया जा रहा है?

इस समय सहारा इंडिया के हालात इतने ज्यादा बुरे हैं कि उनके द्वारा जो दर्जनों की संख्या में बचत योजनाएं चलाई जा रही हैं उनका भुगतान भी पिछले 5 सालों से नहीं किया जा रहा है; जिसकी वजह से निवेशक भी खुद को ठगा सा महसूस करते हैं और सहारा पर लोगों का भरोसा खत्म होता जा रहा है। आम लोग इस कंपनी में नए खाते खुलवाने से कतरा रहे हैं और निवेशकों द्वारा भी भुगतान ना होने की वजह से खाते शुरू नहीं किए जा रहे।

123 thoughts on “सहारा इंडिया का पैसा कब मिलेगा – सहारा इंडिया पैसे का भुगतान कब करेगा (Good News)”

  1. Supreme court sebi ko sahara ka paisa lautane ke liye kahe jisase garib janata ka jama dhan uanako return ho.

    Reply
  2. सर मेरा पैसा फंसा हुआ है। मेरी बेटी का शादी करना है
    कृपया कर के मेरा पैसा निकलवाने का कृपया करे।

    Reply
  3. सर जी हमारा पैसा कब मिलेगा एक एक रुपया इकठ्ठा कर के जमा किया

    Reply
  4. सर जी सहारा मे मेरा भी पैसा है अभी तक नहीं मिला है कृपया ध्यान दें

    Reply
  5. सहारा इंडिया से जमाकर्ताओं के जमा धन ब्याज सहित सेबी ने जमाकर्ताओं को वापस करने हेतु अपने पास सुरक्षित रखवाया था । सेबी द्वारा जमाकर्ताओं का जमा धन अपने पास सुरक्षित करने से पहले जमाकर्ताओं का डाटा जांच क्यों नहीं की , जिसे फर्जी करार किया था ? धन वापस करने की प्रक्रिया जिला प्रशासन की निगरानी में करवाई जा सकती थी । सहारा इंडिया द्वारा जमा धन को परिवर्तित किया तो कब कहां कि निवेशकों का धन नहीं लौटाएंगे ? सहारा इंडिया के धन वापसी प्रक्रिया को अपने पास से जमाकर्ताओं के बैंक खाते में वापस करने में सेबी को क्या परेशानियां थी ? सेबी की मनसा जमाकर्ताओं के धन वापसी की होती तो समाधान हो गया होता । सेबी से आप जानकारी लो तो अनाप शनाप ज़बाब मिलता है क्यों ? सेबी के नजर में भारत सरकार वित्तमंत्रालय या राज्य सरकार से रजिस्टर्ड सभी निवेशित कंपनियां गलत और सेबी सिर्फ दूध का धुला है । जो सभी कंपनियां में निवेशकों के जमाधन को तथा कंपनियों के खाते को फ्रीज कर रखा है और अदालत में लंबित करने को सोचता रहा है । सेबी ने कंपनियों के रजिस्ट्रेशन को निरस्त कर दी और उस कंपनियों में जमाधन पर अपना फन फैलाए हुए रौब जमा रहा है । सहारा इंडिया की गलतियां यह रही कि जब सेबी द्वारा जमाकर्ताओं के धन की मांग की गई थी तो सेबी के पास नहीं दे कर सीधे जमाकर्ताओं को वापस कर अपना विश्वास कायम रखना चाहिए था । आज भी सहारा इंडिया को बस यही करने की जरूरत है कि जमाकर्ताओं को धन लौटा कर अपना विश्वास कायम करें ।
    सेबी द्वारा देश की आर्थिक क्षति पहुंचाई गई है । विगत वर्षों में जमाकर्ताओं को धन लौट गया होता तो वहीं धन बाजार के माध्यम से आवागमन कर देश को कितने बार कर की अदायगी की होती ? इसकी गणना किसी अर्थशास्त्री के करवा कर क्षतिपूर्ति सेबी से मांगने की आवश्यकता है । जमाकर्ताओं के साथ साथ देश का नुक़सान हुआ है ।
    मैं ने जो विगत 2012 से सेबी की नौटंकी देखी है उससे ऐसा स्पष्ट हुआ कि बैंक में जमा धन पर ब्याज को कम कर अपने अधीन रखने के लिए सभी प्राइवेट लिमिटेड कंपनियों को दबाया गया है । इस कुछ संभव है वास्तव में गलत कंपनियां हो ।

    Reply
    • बहुत सटीक बात कही आपने। सेबी मे मैंने भी फोन व इमेल से बात की, पर कोर्ट के नए निर्देश की बात कहकर टाल दिया जाता है। जबकि मैंने अपने नाम के एबोट फोन और हाउसिंग बोर्ड की कॉपी भी भेजी और पूछा कि मूल कब और कैसे भेजूं मुझे तो पूरा यकीन है कि मोदी जी के संरक्षण में सेबी और सहारा मिले हुए हैं, और मुद्दे को टाला जा रहा है।

      Reply
  6. Anil Kumar nai Rewa MP se mera Sahara ka Paisa majority pura hokar 1 sal Ho Gaya tabiyat kharab chalta hai abhi tak main Jyoti nahin mila haiJald bahut jaruri hai jaldi se jaldi mein Jyoti ka Paisa dilva dijiye

    Reply
  7. sebi ki puri galti hai , jab kampani se 7000 karor janta ka rupeya le liya hai fir garib janta ka paisa kyo nahi deti hai sebi rupeya pachana chahati hai cot ko sangayan leni chahie

    Reply
  8. सहारा इंडिया का पैसा किस प्रकार से मिल सकता है कोई इसकी जानकारी दे

    Reply
  9. Ser hamra paisa dila do hume paisa ki bhut jrurat hai ager hmara paisa nhi mila to shayad hme apni jan deni pad sakti hai kyoki hme bhuut sara lone chukana hai

    Reply
  10. Sir ji
    मेरा रुपए नहीं मिल पा रहे हैं और मुझे बहुत सा लोन चुकाना है लोन कंपनी मुझे टॉर्चर करती हैं पर मै उनका भुगतान नही कर पारहा हूँ
    Please help me

    Reply
    • सर मेरा पैसा सहारा इंडिया में फंसा हुआ है बड़ी उम्मीद से पैसे जमा किए थे लड़की की शादी करनी है हमारा पैसे मिल जाए तो अति कृपा होग

      Reply
      • Sir meri mammy ke pese Sahara main fasa hai kirpakarke mummy ke pese diladijiy hamlogo ko sister ki shadi karni mummy last name shipmate rani devi mera address 127/581 jubilee baradevi Lodhora safed colony main unka Ladka rakeshsavita

        Reply
    • Mam santosh kumar varma kanpur.farrukhawad se hu sir mera.pash sahara me fash gaya kawtak melga eska koi tame to haga botha umed se jama kiyethe

      Reply
  11. HI I AM
    VIJAY VERMA
    MERE PAPA KA RUPAY
    FASE HAI OUR
    BHAI KI SADI BHI KARNI
    MODI JI
    PLZ AAP SAY ANORODH
    SAHARA SB SAY PAYMENT KARWAYIA.

    Reply
  12. Kripya karke Sahara India hamara muldhan wapas kiya jaaye nahin to ham Apne Kshetra Sahara agent aur Sahara manager ko pakdenge aur UN per case ki kaarvayi ki jayegi please

    Reply
  13. Mene bhi pese jams karwaye thhey…but maturity ke baad bhi pesa nhi mil raha….Government should take some rigid steps…

    Reply
  14. Sir hamara bahut sara paisa hai kb milega. Akhir kar ye kya hai jab 2015 mai licence radh ho gya tha to ku paisa commpany n liye or tb gov kya kr rhi thi.. aaj itna paisa h
    Modiji aap kch kriye log fasi lga k.mar rhe. Hai

    Reply
    • Sir me jaipur say hu mujay pasay ki bhut jarurat hi me bimar hu shadi ho chuki hi kane wala koi nhi hi please pasa Delaney ki kerpay karey

      Reply
    • Mera naam ritesh singh hai mera bhi paisa ruka hua hai please payment karo
      Mere ghar bnane me ruka hua hai

      Reply
  15. सहारा इंडिया में सर सहारा इंडिया मेरा भी पैसा फंसा हुआ है प्लीज कृपया मोदी जी मेरा पैसा भी निकलवा दीजिए सर मैं भी बहुत गरीब आदमी हूं प्रजापति परिवार नेम नाम पिंटू प्रजापति सर मोदी जी आप ही कुछ कर सकते हैं वरना तो कुछ नहीं हो सकता यहां परिवार मर रहा है गरीब तो लोग हम लोग

    Reply
  16. Mera Paisa kab milega muje paise ki bahut jarurat hai bete ka admission karwana hai please Modi ji hum garibo ka paisa dila dijiye

    Reply
    • हमारा भी पैसा सहारा में फसा है कृपया जल्द से जल्द payment krwaya Jaye

      Reply
  17. Sachh me muje ye smjh nhi aata jb saraha company karz me h to proper dhang se band kro na garib log kis trha se pese jma karte h kitni mehnt karte h tab unhe 2 rupe milte h in logo ka kya inke pas to pesa h ye kya hi smjhene garib logo ka dard jis tarike se tum logo ne garibo ka pesa lia h vese hi dedo yr

    Reply
  18. I want suggestion related my completed maturity amounts 24618/- because our complete maturity date 31.01.2022. so please release urgently.

    Reply
  19. Mahgae our fraud company ne mere economic very poor kar de h phale paleas le udi ab sahare bhi le udi life me kuch nahi bacha modi ji ka deya ann khate h our Ram ram zapte h har har midiji ghar ghar modiji ka our kuch nahi bach life m sab kuch kha gaee sahara

    Reply
  20. Ham garibon ka ak hi Sahara tha a kisi ke bacchon ki padhai ,kisi ki bete betiyon ki shadi ,kisi ke budhape ka sahara …inhone hamare ko raste par lakar khada kr diya

    Manniye pm modi ji se anurodh h ki hamare is samssya ka jald se jald samadhan Karen

    Reply
  21. Kya…ham garib logo ka dukh-dard samajh payenge aur payment dila denge manniy pm mr.modiji & cm up mr. Yogi ji….aur ye sirf sahara tak hi bat simit nahi hai balki anya societyon mebifasa hai tamam logo ka mehnatkask majdur garib ka mehanat ka paisa…pay ment ko lekar logo ko aasha hi nahi puri ummid lagake baithe hai hamari hi tarah aur log bhi..desh/Pradesh ke en pm/cm mahoday logo se

    Reply
  22. Mode Yogi zald se zald Sahara ka mamla Garib nivesh karta ka bhugtan kray suprime cort hai kot 12 Saal ho gaya 20 Aam janta presaan hai

    Reply

Leave a Comment