How to Download Sharechat App?
मनोरंजन की दुनिया में sharechat की अपनी अलग पहचान है। यह एक बहुत ही popular application है। करोड़ों की संख्या में लोग इसे use करते हैं। बहुत सारे लोग whatsapp और facebook पर अपना status upload करते हैं। जाहिर है इनको sharechat के बारे में भी जानकारी है।
इस ऐप को download करने के बहुत से फायदे हैं जैसे कि आप photo, video, status आदि सब कुछ download कर सकते हैं और अपने friends के साथ share भी कर सकते हैं। इसीलिए आज के समय में अधिकतर लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। Sharechat की खोज 2015 में IIT kanpur के students ने की थी।
Sharechat एक ऐसी mobile application है, जिसमें आप अपनी video, photo या audio खुद ही बना भी सकते हैं और उससे upload भी कर सकते हैं।
Sharechat app को video status app भी कहा जाता है। इसका latest version 15.3.2 है। जिसमें आपको बहुत सारे वीडियो, फोटो और ऑडियो मिलते हैं। जिन्हें आप अपने friends, relatives के साथ share करके इसका मजा ले सकते हैं। जब आप इस पर कोई content upload करते हैं तो वह unique होना चाहिए।
Method to Download Sharechat app
अपने Andriod phone या computer, tab पर Sharechat download करने के लिए नीचे दिए हुए steps को follow करना होगा:
- सबसे पहले अपने फोन में Playstore open करो।Playstore open होने के बाद search में sharechat search करें।
- Search करने के बाद आपको इसके 100 मिलियन से भी ज्यादा users नजर आएंगे।अब download button पर click करें।
- Download होने के बाद आपका sharechat सफलतापूर्वक install हो जाएगा।
- इस तरह आप अपने Andriod phone में sharechat download कर सकते हैं।
Check top online learning apps in India
Sharechat Download in Computer
शेयर चैट app आप अपने कंप्यूटर में भी डाउनलोड कर सकते हैं। जो भी videos, audios, photes हम अपने फोन में शेयर चैट डाउनलोड करके देख सकते हैं। वह हम कंप्यूटर पर भी डाउनलोड करके देख सकते हैं। Sharechat download करने के लिए नीचे दिए हुए steps को follow करना होगा:
Use Emulator: –
- अपने computer में Emulator software को download करें।
- जब यह software download हो जाए, तो आप अपने फोन की कोई भी ऐप अपने कंप्यूटर पर खोल सकते हैं।
- इस सॉफ्टवेयर के download होने के बाद इसे open करें।
- अब आपको बहुत सारी apps नजर आएंगे, तब आपको play store में जाकर sharechat search करना है उसके बाद download button पर क्लिक करे।
- अब आपके computer में sharechat install हो जाएगा।
- यह सारे steps complete होने के बाद आपके PC मैं sharechat install हो जाएगा और आप मोबाइल के साथ साथ Pc पर भी videos का मजा ले सकते हैं।
Use official website: –
- Sharechat को आपइसकी website http://sharechat.com से भी downlaod कर सकते हैं।
- अब इसमें अपनी language select करें।
How to create an Account in Sharechat App?
जब आप sharechat app install कर लेते हैं तो आपको इसको चलाने के लिए शेयर चैट में अकाउंट बनाना जरूरी होता है क्योंकि बिना अकाउंट बनाएं आप sharechat app का मजा नहीं ले सकते है। यदि आप इसमें videos या status का आनंद लेना चाहते हैं या upload करना चाहते हैं, तो अकाउंट होना बहुत जरूरी है।
Sharechat में account के लिए आपके पास एक mobile no. और email id होना जरूरी है। बिना इसके आप account नहीं बना सकते। इसके लिए आपको कुछ steps follow करने पड़ेंगे जो इस प्रकार हैं।
- इसमें सबसे पहले आपको शेयर चैट app पर क्लिक करना है। link open होने के बाद आपको अपनी मनपसंद language चुन्नी है।
- आप अपने computer पर जो भाषा use करते हैं, उस से सेलेक्ट करें।
- select करने के बाद आपके सामने new page open होगा, जिसमें आपको कुछ सवाल पूछे जाएंगे।
- यह सवालआपकी personal detail के related होगी जैसे कि आपका नाम, जन्मतिथि, gender, email होगी।
- यह सारी information fill करने के बाद submit button पर click करना है।
- Submit botton click होते ही आपके mobile पर sharechat app के द्वारा एक OTP भेजा जाएगा।उस ओटीपी को आपको fill करके submit button पर click करना है ।
- यह सारे steps follow होने के बाद आपका account activate हो जाएगा। अब आपआसानी से बीच मेंइस account का मजा ले सकते हैं।
Features of Sharechat
Sharechat में बहुत सारे features हैं। आप इसमें बहुत सारी posts को पढ़ भी सकते हैं और लिख भी सकते हैं।
language: – जैसे कि इस app के बहुत सारे users है। देश के अलग-अलग कोने से लोग इसका इस्तेमाल कर रहे हैं। अलग-अलग जगह से होने के कारण उनकी भाषा भी अलग होती है इसीलिए यह app 15 से भी अधिक भाषाओं में उपलब्ध है।
Videos: – इसमें आपको बहुत सारी short एवं long videos मिलते हैं। जिसे देखकर आप अगर बोर हो रहे हो तो free time बैठकर enjoy कर सकते हैं।
Chatting: – इसमें बड़ा अच्छा feature chatting का है। जिसमें आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों से बैठ कर मैसेज कर सकते हैं।
General Knowledge: – इसे देखकर आप अपनी knowledge बढ़ा सकते हैं, जो आपके पढ़ाई के काम भी आएगी।
Trending videos: – Sharechat की एक खास बात यह है किसने आपको latest content मिलेंगे क्योंकि इस पर हर रोज हजारों की संख्या में लोग एक्टिव रहते हैं तो वह नई से नई पोस्ट अपलोड करते हैं।
Make video and upload by yourself: – जैसे कि इसमें बहुत सी funny videos भी मिलती हैं, तो आप भी अपनी कोई video बनाकर upload कर सकते हैं और अपनी fan following बढ़ा सकते हैं।
Funny jokes: – इस feature में आपको बहुत से funny videos and audios मिलते हैं। इन्हें आप अपने wtsapp groups पर भी भेज कर आनंद ले सकते हैं।
Sharechat data डिलीट कैसे करें/ How to Delete Sharechat Data Quickly?
- सबसे पहले ईमेल आईडी ओपन करनी होगी जहां से इस एप्लीकेशन को रजिस्टर किया गया है।
- इसके बाद ईमेल कंपोज करना होगा, कंपोज ईमेल का एड्रेस [email protected] डालना होगा और वहां पर Request to Delete My Sharechat Account सब्जेक्ट डालना होगा।
- इसके बाद उस ईमेल में सारी इनफार्मेशन डालनी होगी और यह बताना होगा कि कौन-कौन सा डेटाबेस डिलीट किया जाए यह सारी इनफार्मेशन डालने के बाद रिक्वेस्ट सेंड कर देनी होगी। इसके बाद कुछ दिनों के भीतर ही शेयर चैट अकाउंट से डाटाबेस डिलीट कर दिया जाएगा।
How Delete Sharechat Account Permanently?
- सबसे पहले शेयर चैट एप को अपडेट करने के बाद अकाउंट में लॉग इन करना होगा।
- इसके बाद प्रोफाइल ओपन करनी होगी और जिसमें स्क्रोल डाउन जाकर Delete Your Account पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद Yes पर क्लिक करके कंफर्म करना होगा, जिसके पश्चात अकाउंट परमानेंटली डिलीट हो जाएगा।
शेयर चैट एप्लीकेशन की सारी जानकारी आपको दे दी गई है जिसके द्वारा आप को यह समझ में आ जाएगा कि यह ऐप कैसे काम करती है और इस ऐप को डाउनलोड करने से लेकर डिलीट करने तक का क्या प्रोसेस है।