उचित मूल्य की दुकान के लिए आवेदन कैसे करें?
उचित मूल्य की दुकान से राशन कार्ड से राशन हमें उचित मूल्य की दुकान से मिलता है। खाद्य विभाग राशन वितरण की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए सभी ग्राम पंचायत में उचित मूल्य की दुकान संचालित किया जाएगा। अगर कोई व्यक्ति भी उचित मूल्य की दुकान का लाइसेंस लेना चाहते है, तो इसके लिए आवेदन करना होगा।ऐसे ग्राम पंचायत जहाँ संख्या ज्यादा होगी और नए उचित मूल्य दुकान संचालित करने की आवश्यकता होगी वहां आवेदन आमंत्रित किये जाएंगे।
हर व्यक्ति को अपने घर का राशन खरीदने के लिए राशन की दुकान जाना होता है। राशन की दुकान में जाकर अपना राशन कार्ड दिखा कर कोई भी नागरिक अनाज खरीद सकेगा। ये दुकानें न सिर्फ शहरी क्षेत्रों में होगी, बल्कि ये ग्रामीण क्षेत्रों में भी मौजूद होगी। लेकिन हमारे देश की जनसंख्या इतनी अधिक हैं, कि हर व्यक्ति को सरकार या प्राइवेट कंपनियों में रोजगार मिल पाना मुश्किल हो गया है। ऐसे में वह लोग खुद का व्यवसाय करने का विचार अपना रहे हैं। यदि किसी व्यक्ति को अपना व्यवसाय शुरू करना होगा, तो वह सस्ते गल्ले की दुकान यानि उचित मूल्य की राशन दुकान खोल सकेगा। व्यक्ति इन दिनों इसमें काफी फायदा भी प्राप्त कर सकेंगे।
उचित मूल्य की दुकान के लिए जगह की आवश्यकता
- व्यक्ति के द्वारा जिस जगह पर दुकान खोली जाएगी। उसके पूरे पेपर होने चाहिए, चाहे वह जगह व्यक्ति की हो या रेंट एग्रीमेंट पर साइन करके रेंट में लिया होगा।
- यह दुकान खोलने के लिए ऐसा क्षेत्र होना चाहिये। जिसके सामने कम से कम 15 फीट चौड़ी सड़क होनी अनिवार्य होगी। ताकि लोग राशन लेने जायें तो लोगों को राशन खरीदने में परेशानी न हो सके।
- दुकान की ऊंचाई और चौड़ाई 3 मीटर से 5 मीटर तक होनी अनिवार्य होगी।
- यदि राशन की दुकान के पास आटा चक्की होगी, तो इससे लोगों को राशन खरीद कर गेंहू पिसवाने में आसानी होगी।
Also check: राशन कार्ड रिन्यू कैसे करें ऑनलाइन
उचित मूल्य की दुकान खोलने के लिए पात्रता
राशन की दुकान खोलने के लिए पात्रता अलग-अलग राज्य सरकार अलग-अलग होगी, परंतु कुछ पात्रता सभी के लिए निर्धारित होगी जोकि इस प्रकार हैं :-
- भारत का निवासी :- राशन की दुकान खोलने के इच्छुक व्यक्ति भारत के निवासी होना अनिवार्य होगा। साथ ही वह जिस क्षेत्र का रहने वाला होगा उसी क्षेत्र में यह दुकान खोल सकेगा।
- शैक्षणिक योग्यता :- पहले लोगों को राशन की दुकान खोलने के लिए पात्रता कम से कम 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना माना जाता था। जिसे अब बढ़ा कर स्नातक तक कर दिया गया है। हालांकि अलग-अलग राज्यों में यह योग्यता अलग होगी।
- आर्थिक रूप से समर्थ :- आवेदन करने वाले व्यक्ति के बैंक खाते में कम से कम 50 हजार रूपये की राशि होना अनिवार्य होगा। इसका मतलब यह है कि व्यक्ति आर्थिक रूप से समर्थ होना चाहिए।
- पहले से लाइसेंस प्राप्त आवेदनकर्ता नहीं कर सकते आवेदन :- ऐसे व्यक्ति जिन्होंने पहले एक बार राशन की दुकान के लिए लाइसेंस प्राप्त कर लिया होगा। लेकिन किसी कारण से उनका लाइसेंस रद्द कर दिया गया होगा, तो वह इसके लिए दोबारा आवेदन नहीं कर सकेंगे।
- कानूनी दोषी :- ऐसे व्यक्ति जो आवश्यक वस्तु अधिनियम, 1955 के तहत दोषी होंगे। वह भी इसके लिए पात्र नहीं माने जाएंगे।
- अन्य लाइसेंस :- यदि किसी व्यक्ति के पास पहले का खाद्यान्न विभाग की ओर से दिया जाने वाला खाने के तेल, चीनी, गेहूं, चावल आदि का लाइसेंस प्राप्त होगा। तो वह भी राशन की दुकान के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे।
उचित मूल्य की दुकान लेने के लिए जरूरी दस्तावेज
यदि कोई व्यक्ति उचित मूल्य की दुकान चलाने का लाइसेंस प्राप्त करना चाहता है। तो इसके लिए जरुरी सभी दस्तावेज व्यक्ति के पास होना आवश्यक होगा। दस्तावेज की लिस्ट नीचे दिए गए अनुसार होगी:-
- आवेदक का आधार कार्ड
- आवेदक का मूल निवास प्रमाण पत्र
- आरक्षण वर्ग का प्रमाण पत्र
- शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र
- आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष हो इसका प्रमाण पत्र
- आवेदक के परिवार का किसी भी सदस्य के विरुद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 में अभियोग पंजीकृत ना होने से सम्बंधित शपथ पत्र
- आवेदक के परिवार में किसी अन्य सदस्य के नाम कोई राशन दुकान आबंटित न हो, इसका प्रमाण पत्र
- आवेदक के ग्राम प्रधान का पारिवारिक सदस्य न होने से सम्बंधित शपथ पत्र
- आवेदक के बैंक खाते में कम से कम 40 हजार रूपये होने से से सम्बंधित शपथ पत्र
- पुलिस अधीक्षक द्वारा दिया गया चरित्र प्रमाण पत्र
- जिला अधिकारी द्वारा निर्गत चरित्र प्रमाण पत्र
Check: LIC New Plans
उचित मूल्य की दुकान के लिए आवेदन प्रक्रिया
- उचित मूल्य की दुकान के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आवेदक को आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा। आवेदन फॉर्म आवेदक को खाद्य विभाग से प्राप्त होगा।
- आवेदक आवेदन फॉर्म ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकेंगे। आवेदक पीडीएफ में फॉर्म का नमुना प्राप्त कर सकेंगे।
- आवेदन फॉर्म प्राप्त करने के बाद सबसे पहले आवेदक को उचित मूल्य की दुकान हेतु आवेदक का नाम, पिता/पति का नाम और पता साफ अक्षरों में भरना होगा।
- फॉर्म में आवेदक को जन्म तिथि, शैक्षणिक योग्यता और सहायता समूह का विवरण अनिवार्य रूप से ध्यान से भरना होगा।
- आवेदक किस उचित मूल्य की दुकान के लिए आवेदन करना चाहते है, उसका नाम स्पष्ट उल्लेख करना होगा।
- आवेदक को व्यक्तिगत जानकारी के साथ आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी जानकारी को ध्यान से भरना होगा। अधूरे आवेदन जमा करने से आवेदक का आवेदन अस्वीकार हो जाएगा।
- आवेदन फॉर्म के साथ आवश्यक सभी दस्तावेज लगाना अनिवार्य होगा।
- आवेदक को आवेदन फॉर्म पूर्ण रूप से तैयार करने के बाद आवेदन फॉर्म को अनुमंडल पदाधिकारी/खंड विकास अधिकारी के पास जमा करवाना होगा।
- उचित मूल्य की दुकान के लिए दिए गए सभी आवेदनों की जाँच जिलास्तरीय चयन समिति द्वारा किया जायेगा।
- चयन समिति द्वारा जाँच में पात्र पाए जाने वाले आवेदकों को उचित मूल्य की दुकान चलाने का लाइसेंस प्रदान किया जाएगा।
Check- 2023 में बिहार किसान लोन माफ होगा या नहीं
इस तरह से व्यक्ति द्वारा राशन की दुकान के लिए लाइसेंस प्राप्त कर अपने क्षेत्र में राशन की दुकान खोली जा सकेगी। आवेदकों को इससे सरकार की ओर से आमदनी प्राप्त होगी। धीरे धीरे जब यह दुकान चलने लग जाएगी, तो इससे राशन विक्रेता को अच्छा खासा मुनाफा प्राप्त होने लगेगा।