Vaibhav Laxmi Vrat कब से शुरू करें 2024? जरूरी नियम को मानने से प्राप्त होती है मां लक्ष्मी की कृपा

Vaibhav Laxmi Vrat कब से शुरू करें 2024? यहाँ जाने जरूरी नियम, व्रत की कथा, व्रत को शुरू करने के लिए शुभ दिन, पूजा विधि, कौन कौन कर सकता है ये व्रत।

जीवन हर समय खुशहाल रहे एवं जीवन में कभी भी पैसे की कमी ना हो, इसके लिए हर कोई चाहता है कि मां लक्ष्मी उनका साथ दें। मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करने के लिए वैभव लक्ष्मी व्रत किया जाता है; मान्यताओं के अनुसार लक्ष्मी माता को इस व्रत के जरिए प्रसन्न किया जाता है ताकि मां लक्ष्मी उन पर अपनी कृपा बनाए रखें।

Vaibhav Laxmi Vrat Imortance

हिंदू धर्म में पूजा पाठ और तीज त्योहार का भी विशेष महत्व रखते हैं शायद ही ऐसा कोई दिन होगा जब कोई खास पूजा या सहयोग ना हो और धार्मिक ग्रंथों के अनुसार हर व्रत और अनुष्ठान का अपना-अपना महत्व है। बाकी उपवास की तरह वैभव लक्ष्मी व्रत भी काफी महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि कहते हैं कि घर परिवार की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए यदि कोई व्रत सबसे ज्यादा सहायक सिद्ध होता है तो वह वैभव लक्ष्मी का व्रत ही है।

Vaibhav Laxmi Vrat Katha

पौराणिक कथा के अनुसार एक समय की बात है कि किसी शहर में कई लोग रहते थे जो कि अपने अपने कामों में व्यस्त रहते थे किसी को भी किसी दूसरे व्यक्ति के साथ कोई मतलब नहीं था। भजन कीर्तन, दया माया परोपकार जैसे संस्कारों का भी एक तरह से विनाश ही हो चुका था और शहर में बुराइयां बहुत ज्यादा बढ़ गई थी। शराब, जुआ, चोरी चकारी डकैती जैसे गुना शहर में आम होने लगे थे। परंतु फिर भी उस शहर में कुछ ऐसे लोग भी रहते थे जो कि बहुत अच्छे आचरण वाले थे। इन्हीं में से एक शीला नाम की स्त्री थी जो धार्मिक प्रकृति और संतोष सभा वाली थी उसके पति का नाम विवेक की था जो कि काफी सुशील था। शीला और उसका पति कभी भी किसी बुराई को नहीं करते थे बल्कि हर समय भगवान की ही पूजा अर्चना करते रहते थे; शहर के लोग भी उन्हें काफी पसंद करते थे।

देखते ही देखते शीला के पति की अच्छी संगति बुराई में बदल गई क्योंकि वह बुरे लोगों के साथ रहने लगा था। जल्द से जल्द अमीर होना चाहता था और इसीलिए वह गलत रास्ते पर चल पड़ा और एक दिन ऐसा आया कि उसकी हालत भिखारी में बदल गई। शीला का पति बहुत ज्यादा बुराइयों में फंस चुका था, जिस वजह से शीला हर समय चिंतित रहती थी। फिर भी उसका भगवान पर अटूट विश्वास था। एक दिन उसके द्वार पर एक मांझी खड़ी थी उसके चेहरे पर काफी अलौकिक तेज था और उसकी आंखों से ऐसा लग रहा था जैसे अमृत बह रहा हो। उसका चेहरा और प्यार देखकर शीला ने अपने मन की सारी व्यथा उन्हें सुना दी। तब उन्होंने शीला को कहा कि वह वैभव लक्ष्मी व्रत करें इससे उसे अवश्य फायदा होगा और यह व्रत व हरे शुक्रवार करें। उसने शीला को सारी व्रत विधि समझा दी।

शीला ने 21 शुक्रवार तक लगातार इस व्रत को फोन किया जिससे मां लक्ष्मी की कृपा उस पर बरस पड़ी और उसका पति एक अच्छे आदमी में बदल गया एवं कड़ी मेहनत करने लगा; जिस वजह से देखते ही देखते उनका जीवन सुधर गया और घर में सुख शांति छा गई।

वैभव लक्ष्मी व्रत को शुरू करने के लिए शुभ दिन

वैभव लक्ष्मी व्रत को शुक्रवार के दिन किया जाता है क्योंकि यह दिन दुर्गा एवं संतोषी माता का दिन माना जाता है और मान्यता है कि इस दिन विधि विधान से पूजा अर्चना करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है और वह सदैव अपनी कृपा बनाए रखती हैं। शुक्रवार का दिन ही सबसे शुभ दिन मानते हुए ज्यादातर लोग इसी दिन से वैभव लक्ष्मी व्रत की शुरुआत करते हैं।

वैभव लक्ष्मी व्रत को कौन कौन कर सकता है?

इस व्रत को पुरुष एवं स्त्री दोनों ही पूरा कर सकते हैं। सुहागिन स्त्रियां तो विशेष रूप से यह व्रत रखती है क्योंकि वह इससे शुभकारी मानती हैं। श्रद्धा और सामर्थ्य के अनुसार 11 या 21 शुक्रवार तक लगातार वैभव लक्ष्मी का व्रत किया जाता है अर्थात हर एक शुक्रवार यह व्रत श्रद्धा पूर्वक पूरा किया जाता है।

वैभव लक्ष्मी व्रत की पूजा विधि

  • वैभव लक्ष्मी जी की पूजा शाम के समय की जाती है और व्रत के दौरान पूर्ण रूप से फलों का ही सेवन किया जाता है।
  • सारा दिन मां लक्ष्मी के गुणगान गाते हुए निकाल दिया जाता है और शाम के समय अन्य ग्रहण किया जाता है।
  • शुक्रवार के दिन शाम के समय स्नान करने के बाद पूर्व दिशा में चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर मां लक्ष्मी की मूर्ति स्थापित की जाती है।
  • मां लक्ष्मी के बगल में श्री यंत्र रखा जाता है एवं पूजा के दौरान श्वेत वस्त्र पहने जाते हैं क्योंकि सफेद वस्तुएं मां लक्ष्मी को अति प्रिय होती हैं।
  • सफेद फूल और सफेद रंग की चीजों का भोग लगाया जाता है और प्रसाद में चावल की खीर बनाई जाती है।
  • पूजा के दौरान लक्ष्मी कथा का पाठ भी अवश्य किया जाता है ताकि मां लक्ष्मी को प्रसन्न किया जा सके।
  • इस तरह से वैभव लक्ष्मी व्रत को निभाया जाता है।

Check- एकादशी व्रत कैसे करें

वैभव लक्ष्मी व्रत के दौरान क्याक्या खाया जाता है?

इस व्रत के दौरान पूर्ण रूप से फलों का प्रयोग किया जाता है और इसके अलावा निबंध लिखित वस्तुओं का सेवन किया जाता है:

  • कच्चे केले की टिक्की
  • सिंघाड़े की बर्फी
  • साबूदाने का पुलाव
  • कुट्टू की सब्जी एवं कुट्टू से बने हुए पराठे
  • खीरा, आलू और मूंगफली का सलाद

वैभव लक्ष्मी व्रत से जुड़े हुए नियम

  • यह व्रत पूरी श्रद्धा से करना चाहिए; दुखि या परेशान होकर नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसा करने से वैभव लक्ष्मी व्रत पूर्ण नहीं माना जाता।
  • इस व्रत को शुक्रवार को ही किया जाता है और व्रत के शुरू करने से पहले 11 या 21 शुक्रवार  व्रत रखने का संकल्प अवश्य करना चाहिए।
  • व्रत की विधि शुरू करते समय लगातार लक्ष्मी पाठ अवश्य करना चाहिए।
  • पूजा करते समय श्री यंत्र का पास होना आवश्यक है जो कि माता लक्ष्मी के पीछे रखा जाता है।
  • मां लक्ष्मी का भोग लगाते समय ध्यान रखना चाहिए कि चावल की खीर गाय के दूध से ही बनी हो;  यदि किसी कारण खीर नहीं बन पाती तो सफेद मिठाई या बर्फी का भोग लगाना चाहिए।
  • इस व्रत के दिन की शुरुआत मां लक्ष्मी के पूजन से की जानी अनिवार्य है एवं यह कोशिश करनी चाहिए कि दिन के समय ना सोया जाए और ना ही कोई दैनिक कार्य त्याग आ जाए अर्थात आलस्य नहीं होना चाहिए क्योंकि आलसी लोगों से मां लक्ष्मी हमेशा दूर रहती हैं।
  • विशेष रुप से घर की साफ सफाई का पूरा ध्यान रखना अनिवार्य है क्योंकि जहां पर साफ सफाई नहीं होती वहां पर देवी लक्ष्मी निवास नहीं करती।
  • पूजा करने के बाद मां लक्ष्मी की व्रत कथा अवश्य करनी चाहिए  तभी व्रत को पूर्ण माना जाता है।
  • मां लक्ष्मी को खीर का भोग लगाने के बाद सभी में प्रसाद अवश्य बैठना चाहिए और उसके बाद ही खुद ग्रहण करना चाहिए।
  • व्रत के दौरान लक्ष्मी मां की तस्वीर के सामने जल से भरा हुआ तांबे का कलश अवश्य रखना चाहिए एवं छोटी सी कटोरी में सोने चांदी के आभूषण जरूर रखने चाहिए।

Also check: Hindu vrat and tyohar

कौनकौन लोग मां लक्ष्मी का व्रत रखते हैं?

  • वैसे तो मां लक्ष्मी का व्रत कोई भी रख सकता है परंतु सुहागिन स्त्रियां विशेष रूप से यह व्रत रखती हैं।
  • जिन लोगों के लंबे समय से बहुत अधिक प्रयास करने के बाद भी कार्य सफल नहीं हो रही हैं वह भी यह व्रत रखते हैं।
  • जिन लोगों के व्यापार में लगातार नुकसान हो रहा है उन्हें भी यह व्रत रखने से फायदा पहुंचता है।
  • कोर्ट कचहरी के मामले से बाहर निकलने के लिए भी मान्यता है कि यह व्रत रखा जाए तो फायदा होता है।
  • विद्यार्थी वर्ग भी वैभव लक्ष्मी का व्रत रख के सफलता के लिए मनोकामना करते हैं।

विशेष रूप से यह है उपवास मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त करके मनोकामनाएं पूर्ण करने के लिए रखा जाता है और इसमें कोई बंदिश नहीं है कि कोई एक वर्ग भी व्रत रख सकता है और मां लक्ष्मी को प्रसन्न करके घर में सुख शांति प्राप्त कर सकता है।

Vaibhav Laxmi Vrat 2024 Date

People keep fast of Maa Vaibhav Lakshmi on Friday. The fast should be observed for either 11 Fridays or 21 Fridays.

Leave a Comment